झाबुआ

आओ पता लगाएं -:दूध, फल, सब्जी, किराना आदि विक्रेताओं के Pass बनाने के लिए कौन कर रहा है ……दलाली…?

Published

on

जिला प्रशासन में बैठे कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपना कार्य निष्पादित किया जा रहा है….

यह दलाल सक्रिय रूप से Pass बनाने के एवज में आवेदकों से राशि वसूल रहा है ……

झाबुआ- कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम लॉक डाउन 21 दिन देने के पश्चात, दूसरा लॉक डाउन 19 दिन का दिया और अपील की कि लोग अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें | जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने भी जिले वासियों से लाकडॉउन के नियमों का पालन करने की अपील की |दैनिक उपयोग में लगने वाली सामग्री के लिए जिला प्रशासन द्वारा Pass सिस्टम की योजना बनाई और यह पासधारी ही अपना सामान विक्रय कर सकेंगे |लेकिन यहां पर एक दलाल द्वारा इस Pass को बनाने के लिए आवेदन कर्ताओं से दलाली ली जा रही है जिसकी भनक जिला प्रशासन को भी नहीं है |

जानकारी अनुसार लाकडॉउन के प्रथम चरण में सकल व्यापारी संघ ,झाबुआ द्वारा Pass सिस्टम के माध्यम से आमजन को दूध ,फल ,सब्जी , किराना आदि घर पहुंच सेवा दी जा रही थी जो कुछ हद तक सफल भी थी लेकिन फ्लेक्स बनाने वाले और कार्ड बनाने वाले व्यापारी ने रुपयों की लालच में इस सिस्टम को फेल कर दिया, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को शहर के प्रबुद्ध जीवीयाे ने दी |लॉक डाउन के दूसरे चरण में शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा Pass सिस्टम अपने हाथों में लेते हुए Pass जारी करने का निर्णय लिया | जिला प्रशासन द्वारा दूध, फल ,सब्जी , किराना व्यापारी के आवेदन के पश्चात Pass जारी किए जा रहे हैं और यह पासधारी घर पहुंच सेवा दे सकते हैं या अपना माल विक्रय कर सकते हैं | लेकिन विगत तीन-चार दिनों से यह देखने में आ रहा है कलेक्ट्रेट कार्यालय खुलते ही एक दलाल सक्रिय रूप से इस तरह के Pass बनाने में लगा हुआ है जो अपने आप को सत्ताधारी सरकार का नेता बताते हुए कभी 20 ,कभी 30 ,तो कभी 50 आवेदन लेकर आता है और प्रशासन में बैठे कर्मचारियों पर अपना प्रभाव डालने का प्रयास करता है और उसके द्वारा जितने भी दिए गए आवेदनों को पास बनाने के लिए उन कर्मचारियों काे कहता है अपने द्वारा दिए गए आवेदन पर पास जारी नहीं होने पर इन कर्मचारियों से पूछताछ करता है कि Pass क्यों नहीं बना | करीब करीब घंटों तक यह दलाल इन कर्मचारियों के पास कार्यालय में बैठा रहता है |आखिर यह व्यक्ति प्रशासन में बैठे कर्मचारियों पर दबाव क्यों बना रहा है……? जब हमने इस बात की तह तक जाने का प्रयास किया तो पता चला कि संबंधित व्यक्ति द्वारा इस तरह के Pass बनाने के एवज में आवेदन कर्ताओं से दलाली वसूली जा रही है जबकि जिला प्रशासन में बैठे कर्मचारी इस बात से पूर्णत: अनभिज्ञ है और अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण कर रहे हैं | लेकिन यह दलाल प्रशासनिक कर्मचारियों की ईमानदारी के आड़ में अपना दलाली का व्यापार चला रहा है नाम न बताने पर कई आवेदन कर्ताओं ने बताया कि यह दलाल दूध ,फल ,सब्जी आदि के Pass बनाने के लिए आवेदक से ₹1000 दलाली के रूप में ले रहा है वही किराना व्यवसायी का Pass बनाने के लिए ₹2000 दलाली ली जा रही है और यह संपूर्ण राशि दलाल स्वयं अपनी जेब में रख रहा है किसी भी कर्मचारी को कोई भी राशि नहीं दी जा रही है इस तरह दलाल अपनी जेबें गर्म करने में लगा हुआ है | आओ पता लगाएं …..वह कौन दलाल है जो प्रशासन द्वारा ईमानदारी पूर्ण कार्य करने के एवज में अपनी दलाली का धंधा चला रहा है |

Trending