नगरपरिषद मेघनगर द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवम संक्रमण से बचाव हेतु महोदय श्री पराग जैन एवम मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विकास डावर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में 2 बार पूर्ण रूप से सोडियम हाइपो क्लोराइड दवाई से सेनिटाइज किया जा चुका है वही निरंतर इसे किया जा रहा है। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु प्रतिदिन स्वछता निरीक्षक सोहन रावत एवम दरोगा माधव हिरका के नेतृत्व में दिन में 2 पारियों में नगर में ट्रेक्टर एवम फायर ब्रिगेड के माध्यम से स्वछता शाखा के कर्मचारियों द्वारा दवाई छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही नगर में सफाई कार्य एवम जलप्रदाय कार्य भी सुचारू रूप से संपादित किये जा रहे है है । कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस , डॉक्टर, राजस्व प्रशासन एवम आम जनता के साथ कांधे से कांधे मिलाकर नगरपरिषद संकटमोचक के रूप में कार्य कर रही है जो अत्यंत प्रशंसनीय है। नगर के साथ साथ ग्राम अगराल स्थित ITI में कंवारेन्टीन सेंटर पर भी प्रतिदिन दवाई छिड़काव किया जा रहा है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों के तालमेल से वर्तमान तक झाबुआ जिले में कही पर भी कोरोना महामारी की उपस्थिति को दर्ज नही होने दिया गया है । मेघनगर में भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पराग जैन , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहर गवली, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र रावत, नायब तहसीलदार अजय चौहान आदि के साथ साथ नगर परिषद के राजा टांक, सुनील डामोर, धर्मेंद्र, प्रवीण ठाकुर , लोकेंद्र आदि कर्मवीरों के द्वारा निरन्तर आपसी समन्वय से बचाव कार्य किये जा रहे है ।