झाबुआ

संपूर्ण लाक डाउन का पूरी तरह से हो रहा उल्लंघन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन बेबस

Published

on

झाबुआ मुख्य बाजारों में बिना हाट बाजार के ही ग्रामीणों की आवाजाही हुई तेज, संपूर्ण लाक डाउन का पूरी तरह से हो रहा उल्लंघन झाबुआ शहर ख खुले खुलने की बात से झाबुआ के आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में झाबुआ नगर में ग्रामीणों का प्रवेश हुआ है और झाबुआ के आसपास बड़े कस्बों में एकदम भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है आज झाबुआ जिला कोरोना महामारी से पूर्ण तरह मुक्त है ऐसे में अगर थोड़ा और पालन नहीं किया गया तो बहुत जल्द झाबुआ जिला इस महामारी की चपेट में आने का डर बना हुआ है पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की पूरी मेहनत संपूर्ण लोक डाउन की पूरी मेहनत को पानी फिरता दिख रहा है, अगर झाबुआ में एक बार इस महामारी ने अपने पांव फैला लिए तो बहुत ही मुश्किल होगा कि इस महामारी को रोक पाना क्योंकि झाबुआ जिले में चिकित्सा के उपकरण एवं सुविधाएं काफी कम है ऐसे में लोगों को तत्काल इलाज नहीं मिलने पर यह वर्मा बीमारी फैलने का डर बहुत अधिक रहेगा अभी हाल ही में इस बीमारी से अभी हाल ही में पास के जिलों में अलीराजपुर धार एवं रतलाम में इस बीमारी ने अपने पांव फैलाए हैं इस महामारी से से बचने के लिए प्रशासन को और अधिक ध्यान देना पड़ेगा

Trending