झाबुआ

झाबुआ में कोटा से अपने बच्चे को लेकर आई महिला का घर किया क्वारेंटिन……..

Published

on

झाबुआ- आज शाम को करीब 4:30 बजे शहर के न्यू टीचर्स कॉलोनी में रहने वाली महिला जैनब गैसवाला अपने बच्चे को कोटा से लेकर आई | सुरक्षा की दृष्टि से वार्ड वासियों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी ,तब स्वास्थ विभाग की टीम ने आकर महिला को समझाइश दी और घर को कवारेंटिन किया |

प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के न्यू टीचर्स कॉलोनी में रहने वाली महिला जेनब गैस वाला उम्र 36 वर्ष आज शाम काे काेटा से आई ,ताे वार्ड वासियों ने इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दी |सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जब महिला के घर पहुंची ताे महिला जैनब ने बताया कि पिछले माह वह अपने बेटे से मिलने को कोटा गई थी |उसके पश्चात देश में लागू डाउन दिया गया , जिसके कारण वह झाबुआ वापस नहीं आ सकी |जब शासन स्तर पर वाहनों की व्यवस्था कर कोटा में फंसे बच्चों को गाड़ियों के माध्यम से झाबुआ लाया गया तब मे अपने बच्चे हैदर गैसवाला उम्र 18 वर्ष को लेकर आज शाम को झाबुआ आई |स्वास्थ विभाग की टीम ने महिला व बच्चे से बुखार, खासी आदि के बारे में जानकारी ली |और एहतियात के तौर पर 10 मई तक महिला को घर पर रहने की समझाइश दी और घर को क्वॉरेंटिन किया |इस दौरान महिला को बाहर कहीं भी आने-जाने की छूट नहीं रहेगी | स्वास्थ्य विभाग ने सख्त हिदायत देते हुए घर में ही रहने की सलाह दी | यदि क्वॉरेंटिन समय के दौरान घर से बाहर आते हैं और कोई शिकायत आती है ताे कार्रवाई का भी प्रावधान है |

Trending