झाबुआ- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में शहर के एक निजी स्कूल ,इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ के विद्यार्थियों ने डिस्पले मैसेज के माध्यम से लोगों से सुरक्षित रहने और सोशल डिस्टेंस रखने का आग्रह अनोखे अंदाज में किया |घरों में रह रहे छात्र-छात्राओं ने संदेश लिखकर फोटो लिए और फिर उन फोटो लेकर कोलाज तैयार किया |छात्र-छात्राओ नें घर पर रहकर खुद सोशल प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान में सहयोग करते हुए इस तरह के संदेश सोशल मीडिया पर पाेस्ट कर जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं हैं संदेश का अर्थ यह है- आमजन के लिए कुछ दुकानें तो खुली हुई है लेकिन वायरस की भयावह स्थिति को भी नकारा नहीं जा सकता इसलिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ,अन्यथा इस दुनिया से दूरी बनाना पड़ सकती है इसलिए सजग रहें …..सतर्क रहें…..| यह काेलाज हार्दिक दवे ,अक्षत शाह ,एेंजल गादिया, आशीष मेडा, कामिनी नायक, वासु बॉस ,अलंकृति छाजेड़ ,श्वेता भूरिया, श्रवण ,अर्पिता श्रीवास्तव ने मिलकर तैयार किया है |