झाबुआ

राजस्व, नगर परिषद व पुलिस प्रशासन का संयुक्त फ्लैग मार्च

Published

on

1.लोगों ने घरो से फुल वर्षा कर व तालियां, थालिया बजाकर किया उत्साहवर्धन व आभार

  1. लोगों को घरों में रहने की दी समझाइश मेघनगर
    20 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे राजस्व विभाग,नगर परिषद विभाग व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. एसडीएम श्री पराग जैन ने बताया फ्लैग मार्च ने पूरे नगर में भ्रमण किया वह सभी को घरों में रहने व नियमों का पालन करने की समझाइश दी. इस अवसर पर राजस्व विभाग के एसडीएम पराग जैन,तहसीलदार शक्ति सिंह, नगर परिषद सीएमओ विकास डावर, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान सहित पुलिस प्रशासन व नगर परिषद कर्मचारी व सफाई कर्मी मौजूद थॆ . सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीयो ने मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर फ्लैग मार्च किया. सभी को घर में स्वस्थ रहने की हिदायत दी. इस अवसर पर नगरवासियों द्वारा घर से ही पुष्प वर्षा ,तालियां ,थालियां बजाकर सभी का उत्साह वर्धन कर आभार प्रकट किया.

Trending