गुजरात से फंसे हुए आदिवासी मजदूरों का पिटोल बॉर्डर से आना प्रारंभ पिटोल बॉर्डर खोल दिया गया है । आज प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने मजदूरों को की मजबूरी को देखते हुए दूसरे राज्यों से लाने का फैसला लिया एवं इस फैसले का स्वागत लोकसभा के सांसद गुमान सिंह डामोर एवं भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने आभार माना एवं जैसे ही पता चला तो सांसद गुमान सिंह डामोर एवं भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा तत्काल भाई पिटोल बॉर्डर पर पहुंचे एवं झाबुआ कलेक्टर प्रबल सि सिपाह को निर्देश दिए कि आने वाले अन्य राज्यों के मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए एवं इनको भोजन करवाया जाए और गाड़ियों की व्यवस्था करवा कर उनके गांव घर तक छोड़ा जाए जिससे कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ प्रशासन लगा हुआ है उनको घर तक जाने में कोई भी परेशानी नहीं हो कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने भोजन बनवाने की की व्यवस्था व्यापारी संघ को दी एवं वितरण की जिम्मेदारी भी व्यापारी संघ को दी है सांसद गुमान सिंह डामोर एवं भाजपा अध्यक्ष के साथ में भाजपा के नगर महामंत्री भुपेस सिंगोड एवं पिटोल के कार्यकर्ता युवा भाजपा नेता अजय सिंह डामोर भी साथ में उपस्थित रहे