झाबुआ

3 वर्षों में भी सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका…….

Published

on

जिले की रामा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सागीया के वसुनिया फलिया का मामला…..
झाबुआ – शासन द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से आम जनों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के अभाव में परेशान ना पड़े | लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते जिले की सागिया पंचायत मे विगत 3 वर्षों से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका , जिसको लेकर गांव के लोगों में पंचायत कार्य प्रणाली को लेकर काफी आक्रोश है |


मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं जेसे रोड, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओ हेतु योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में इनको लेकर कोई परेशानी है |लेकिन झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सागिया की हालत यह है कि पंचायत के वसुनिया फलिया में विगत 3 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुए सीसी रोड निर्माण कार्य को भी प्रारंभ नहीं किया जा सका | ग्राम पंचायत सागिया के वसुनिया फलिया में सीसी रोड निर्माण कार्य पंचायत राज संचालनालय के माध्यम से पूर्ण किया जाना था |महात्मा गांधी ग्राम स्वराज एवं विकास योजना के माध्यम से सीसी सड़क निर्माण कार्य 2017 में स्वीकृत हुआ जिसकी लागत करीब ₹550000 है |लेकिन इससे पंचायत सचिव की लापरवाही कहे या अनदेखी के कारण स्वीकृत होने के बाद भी सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका | शिवराज मामा की सरकार में रोड स्वीकृत होने के बाद कांग्रेस की सरकार बनी और पुन: शिवराज मामा की सरकार बन चुकी ,लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों का आलम यह है की स्वीकृति के बाद भी यह रोड अपनी दुर्दशा बयां कर रहा है|शासन द्वारा योजनाओं के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने हेतु योजना बनाकर पूर्ण करने का प्रयास तो किया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका और फिर लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश होता है जबकि इसके लिए जिले के जिम्मेदार अधिकारी की भी लापरवाही होती है नाम ना बताने पर कुछ ग्रामीणाे ने बताया कि कहीं यह रोड कागजो पर ही तो नहीं बन गया | यह भी बताया कि इस पंचायत में और भी अनेक निर्माण कार्य वर्षों से अधूरे पड़े हैं जिनकी पंचायत द्वारा सुध नहीं ली जा रही है ग्रामीणों ने यह भी निवेदन किया कि इस सीसी रोड निर्माण कार्य की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए और खुलासा हाेना चाहिए कि क्यों 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह सीसी रोड प्रारंभ नहीं हो सका |शासन प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की योजनाओं पर ध्यान दें और ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के वर्षों से अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें ताकि सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को परेशान ना होना पड़े | क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर कोई कार्यवाही करेगा या फिर यह पंचायत के जिम्मेदार यूं ही लापरवाही करते रहेंगे |

 

Trending