अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सहयोग की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की है:-जिला अध्यक्ष शर्मा
देशभर में फैली महामारी की चपेट में अगर सबसे ज्यादा कोई प्रभावित हुआ है तो वो है मजदूर और गरीब वर्ग है,कई परिवार सरकारी राशन के भरोसे ही घर चला रहे हैं,इसीलिए सरकार द्वारा राशन कार्ड धारी लोगों को तीन माह का खाद्यान देने के आदेश देकर गरीबों के घर चूल्हा जलने की व्यवस्था कर दी है,वही सेवा का संकल्प लिए भारतीय जनता पार्टी के अंतिम व्यक्ति की सुख सुविधा का ध्यान रखकर उसकी जरूरत को महसूस करना और निराकरण करना हमारी पार्टी की विचार धारा रही है और इसी के चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मजदूरों का लाने और लेजाने का कार्य किया जा रहा है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जान है तो जहान के सिद्धान्त पर चलते हुए लोक डाउन का पालन करने का बोला,वही शुरुवात में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है,केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार और राष्ट्रीय संगठन के द्वारा अंतिम व्यक्ति तक किसी को भी कोई तकलीफ नही हो ऐसी परिकल्पना के साथ जिला भाजपा और मंडल कार्यकर्ताओ सहित हमको कार्य करना है और सबकी जरूरत का ध्यान रखना है ताकि कोई भी इस वैश्विक महामारी में किसी को परेशानी नही हो,अंत मे जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सामाजिक दूरी,मास्क,साफ सफाई के साथ पालन करने का बोला है और यही कोरोना से हमे और हमारे परिवार को बचा सकता है,अंत मे मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया ने कहा कि क्षेत्र के सभी 200 जरूरत मंद परिवारों को सामग्री वितरण की गई और कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर कभी भी किसी भी बात की कोई समस्या आये तो हमको बोले हम उस समस्या को हल करने में सहयोग करेंगे,खाद्यान्न वितरण में प्रदेश पिछड़ा मोर्चा मंत्री संगीता सोनी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी,भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड,थांदला नगर पालिका अध्यक्ष बंटी डामर,थांदला जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत,थांदला मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा,कल्याणपुर मंडल अध्यक्ष भुरू चौहान,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तोलसिंह गणावा,पेटलावद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश हांडी कुंडी,महेंद्र बापू,दिलीप कटारा,महेश नागर,हरचंद कटारा,ईश्वर मामाजी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।