झाबुआ

मानव सेवा सर्वोपरि है का लक्ष्य बनाकर आयोग की टीम कर रही जिलेभर में निरंतर गुजरात से दवाई मंगवा कर मरीजों को उपलब्ध करवाने का कार्य।

Published

on

झाबुआ :- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 कि इस जंग में निरंतर जिले के झकनावदा, रायपुरिया , पेटलावद बामनिया, थांदला ,मेघनगर झाबुआ , बनी, कल्याणपुरा में गुजरात के अहमदाबाद, बड़ौदा, दाहोद से मरीजों को दवाईयां बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के मुहैया करवा रहे हे । जिस पर जिन मरीजों का गुजरात के अहमदाबाद बड़ौदा दाहोद इलाज चल रहा है वहां इस वैश्विक महामारी मैं संपूर्ण योगदान के चलते मरीज को अन्य राज्य में ना जाना पड़े इस हेतु यह सेवा विगत 40 दिनों से निरंतर जारी है इस पर हर क्षेत्र में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम की इस सराहनीय सेवा को देखते हुए लोगों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है। झकनावदा से प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, अरविंद राठौर, गोपाल विश्वकर्मा ,शुभम कोटडिया, संजय व्यास ,राकेश लछेटा, रायपुरिया से प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन पेटलावद से सीएमओ अशोक जी चौहान, थांदला से कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर एवं उनकी टीम, कल्याणपुरा से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला मेघनगर से प्रदेश उपाध्यक्ष अली असगर बोहरा, संभागीय अध्यक्ष सुमित्रा राजु मेडा संभागीय अध्यक्ष निलेश भानपुरिया दशरथ सिंह कट्ठा ,भूपेंद्र बरमंडलिया समाजसेवी भरत भाई मिस्त्री , मोहम्मद भाई लिमखेड़ा, जिया उल हक कादरी ,अली असगर जी सहित समस्त सदस्यगण इस गौरव ना महामारी के युद्ध में बिना किसी भय के मरीजों को दवाईयां उपलब्ध करवाने में जी जान से लगे हैं! इसके साथ ही पूरी टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

Trending