झाबुआ

लाक डाउन मे सीमेंट व्यापारी द्वारा कलेक्टर के आदेश की उड़ाई. धज्जियां……..

Published

on

झाबुआ- देश में काेराेना महामारी के कारण हलचल मची हुई है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीन चरणों में लॉक डाउन दिया | जिला कलेक्टर झाबुआ द्वारा लाक डाउन में आंशिक छूट भी दी गई, लेकिन कुछ व्यापारी द्वारा निजी आर्थिक लाभ के लिए कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी और निर्धारित समय के बाद भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान जारी रखते हुए व्यापार खुलेआम किया जा रहा है
जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज राठौड़ एवं सचिव पंकज जेन के निवेदन पर जिला कलेक्टर झाबुआ द्वारा सभी व्यापारियों को आंशिक छूट देते हुए अपने प्रतिष्ठान सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई ,जिसे शहर के लगभग सभी व्यापारी द्वारा स्वागत भी किया गया और आदेशों का पालन भी किया जा रहा है लेकिन कुछ व्यापारी अपने निजी आर्थिक लाभ के लिए लाक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं | ऐसा ही एक नजारा झाबुआ जिला मुख्यालय पर रंगपुरा रोड पर विकलांग केंद्र के पास एक सीमेंट व्यापारी द्वारा लाक डाउन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है

यह सीमेंट व्यापारी विगत 3 दिन से सीमेंट के ट्रकों को इस रोड पर खड़ा रख अपना व्यापार शाम तक संचालित करता है लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर यह व्यापारी सीमेंट ट्रकों को अल सुबह से ही रोड पर खड़ा कर देता है और दोपहर बाद इन्हें अनलोड करता है और साथ ही व्यापार भी संचालित करता है शुक्रवार सुबह से ही सीमेंट से भरा ट्राला रंगपुरा रोड पर खड़ा था जो पूरे दिन तक पड़ा रहा और व्यापारी द्वारा दोपहर 2:00 बजे बाद अनलाेड करना शुरू किया और अन लोड की आड़ में खुले आम व्यापार संचालित किया गया शनिवार को भी इस व्यापारी द्वारा खबर लिखे जाने तक 4:00 बजे तक सीमेंट से भरा ट्रक अन लोड करते हुए अपना व्यापार संचालित किया |ओर साथ ही मजदूरो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा है एवं मजदूरो द्वारा मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया जा रहे हैं जोकि केंद्र व राज्य शासन के नियमो का भी उल्लंघन है जहां एक और देश वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं वहीं इस तरह के व्यापारी आंशिक छूट का फायदा उठाते हुए लाक डाउन की सरेआम धज्जियां उड़ा कर कलेक्टर के आदेशों को न मानते हुए अपने निजी आर्थिक लाभों को सर्वोपरि मानकर व्यापार संचालित कर रहे हैं | जो कि नियम अनुसार गलत है व लाकडाउन उल्लंघन के मामले में कार्रवाई भी होना चाहिए | वही मुख्यालय पर छोटे छोटे व्यापारी द्वारा भी दोपहर 2:00 बजे अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाते हैं और लाकडाउन का पालन भी किया जा रहा है हर आम नागरिक का और व्यापारी का प्रथम दायित्व है की वह मानवता की मिसाल पेश कर और लाकडाउन में दिए गए आदेशों का पालन करें | क्या शासन प्रशासन इस और ध्यान देकर किस तरह लाकडाउन उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर कोई कार्रवाई करेगा या फिर इस तरह के व्यापारी यूं ही कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते रहेंगे |

Trending