झाबुआ

लाकडाउन के उल्लंघन करने पर एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई……

Published

on

करीब 10-12 लाेगाे काे अस्थाई जेल भेजा….

 

झाबुआ- जिले में 13 मई से 17 मई के बीच लगे संपूर्ण लॉक डाउन के बाद भी लोगों द्वारा दो एवं चार पहिया वाहनों से बेवजह नगर में घूमने पर झाबुआ शहर के बस स्टैंड स्थित गांधी चौराहा पर एसडीएम अभय खराड़ी एवं झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गाडरिया तथा यातायात प्रभारी श्री मुजालदे ने ऐसे वाहनों को रोककर वाहन जप्त किए एवं बेवजह बाजार में घूमने वाले युवाओं को पुलिस वाहन में बिठाकर अस्थाई जेल भेजा |

बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे झाबुआ बस स्टैंड पर लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बिना किसी वजह के घूमने पर पकड़ा |लाकडाउन के नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर एसडीएम अभय खराड़ी एवं झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया, यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे ने झाबुआ शहर में गली, मौहललों और बाजारों में फिजूल घूमने वाले लोगों पर भी कार्यवाही करते हुए उन्हें शासकीय वाहन में बिठाकर अस्थाई जेल पॉलिटेक्निकल कॉलेज झाबुआ भेजा गया । राजवाड़ा चौक पर भी इस कार्रवाई को लेकर आम जनों ने एसडीएम से बहस भी की | करीब 10 से 12 लोगों को इस उल्लंघन के मामले में पकड़ कर अस्थाई जेल भेजा गया |इसके साथ ही प्रशासनिक अमले ने राजवाड़ा चौक पहुंचकर भी फिजूल घूमने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों एवं राहगीरों पर भी सख्ती से कार्रवाई शुरु कर दी है।

Trending