झाबुआ

लॉक डाउन में रजक समाज ने आर्थिक तंगी के कारण विभिन्न मांगो को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा…..

Published

on

झाबुआ- लाकडाउन के प्रथम ,द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण होने से करीब 60 दिनों से सभी कामकाज प्रभावित हुए और कई समाज कामकाज न हाेने से आर्थिक तंगी के कारण परेशान भी हो रहे हैं | इसी कड़ी मे रजक समाज झाबुआ के सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए लोकडाउन्न के कारण समाज मे आर्थिक तंगी को लेकर ओर पारम्परिक कार्य – कपड़ो की स्त्री और कपड़े धुलाई जैसे कई कार्य प्रभावित हुए, जिससे समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई हैं जिससे जीवन यापन में भी कठिनाई आ रही है और विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है आर्थिक तंगी के कारण जीवन ज्ञापन मे आ रही समस्याओं को लेकर , समाज के सदस्यों ने सांसद गुमान सिंह जी डामोर साहब को उनके निवास स्थान पर जाकर ज्ञापन दिया और आर्थिक सहायता देने एवं दुकान किराया व बिजली बिल माफी का आग्रह किया ।
सांसद जी.एस.डामाेर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाज की समस्या को सुना और संबंधित समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया । समाज की संभाग अध्यक्ष श्रीमती चेतना चौहान एवं राजेश जी नागरू, सतीश जी अहेरिया, शांतिलाल जी नागरू, राकेश जी नागरू आदि उपस्थित रहे ।

Trending