झाबुआ

राणापुर-3 टीमो का गठन कर ब्लॉक से कोरोना जांच हेतु147 सैंपल लिए गए

Published

on

 

राणापुर से नवेद रजा की रिपोर्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देश अनुसार राणापुर ब्लॉक में 3 टीमो का गठन कर कोरोना जांच हेतु147 सैंपल लिए गए

टीम 1 बी एम ओ डॉ जी एस चौहान,लैब टेक्नीशियन उमेश डोशी द्वारा राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैंपल लिए गए

टीम 2 आर बी एस के ए एम ओ डॉ लोकेश दवे, एल एच वी शारदा कौशल, झाबुआ आर आर टी टीम में लैब टेक्नीशियन जय प्रकाश राठौर के साथ 2 स्टाफ नर्स द्वारा कंजावानी, समोई, कुंदनपुर से सैंपल लिए

टीम 3 डॉ अरविंद सेमलिया, लैब तकनीशियन मनोज डावर द्वारा मोरडूनडिया,भूतखेड़ी से सैंपल लिए।

हॉस्पिटल को चेतावनी देकर खोला

सी एम एच हो कार्यालय से प्राप्त निर्देश अनुसार एम एस हॉस्पिटल को डॉ अंसारी की उपस्थिति में खोला गया साथ ही निर्देशित किया कि भविष्य में हॉस्पिटल में नियमित रूप से उपस्थित रहे अन्यथा पुनः कार्यवाही की जाएगी
लक्ष्मी मेडिकल भोई वाड़े में को भी चिकित्सा कार्य करने के कारण सील किया था कोई चिकित्सा डिग्री नही मिली मगर मेडिकल लाइसेंस होने से मेडिकल खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी गई कि चिकित्सा कार्य नही करेंगे

इन को किया होम क़वारेन्टीन

सबीना मोइन खान को दाहोद से आने पर, नेहा एवं शशांक पंचोली को हरियाणा से लौटने पर,मनीष कटारिया को दाहोद अपने कार्य से आने पर,वैभव अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती इंद्रा जी को इंदौर से उपचार करवा कर लौटने पर, भूमन दवे, नेहा एवं नम्रता दवे को इंदौर से घर लौटने पर होम क़वारेन्टीन किया गया

Trending