झाबुआ जिले के सभी जिम संचालकों ने माननीय कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने 2 महीने से बंद पड़े जिम जिनका की बकाया किराया एवं व्यवसाय हेतु लोन पर ली गई जिम की सामग्री की किश्तों के चलते जिम संचालकों की विकट आर्थिक स्थिति से उन्हें अवगत कराया एवं उनसे निवेदन किया कि अन्य व्यवसायों की तरह जिम भी सशर्त खोलने की अनुमति दी जाए जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन समेत प्रशासन द्वारा दिए गए हर दिशा निर्देश का परिपालन किए जाने का आश्वासन जिम संचालकों द्वारा दिया गया। जिम आमतौर पर बड़े क्षेत्रफल में संचालित होती है जिसके कारण उनका किराया अधिक आता है। एवं कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दवा के रूप में हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता ही एकमात्र संजीवनी के रूप में काम आ रही है, जो कि नियमित व्यायाम करने से ही तंदुरुस्त रह सकती है, अतः अन्य व्यवसायों की तरह जिम के लिए भी नियम व दिशा निर्देश जारी कर व्यायाम करने की अनुमति दी जाए ऐसा निवेदन किया गया।झाबुआ पेटलावद थांदला में संचालित होने वाली आठ बड़ी जिम के संचालकों ने यह ज्ञापन प्रेक्षित किया।