झाबुआ

उत्कृष्ट सड़क पर पानी भर जाने से दुर्घटना की संभावना……..

Published

on

उत्कृष्ट सड़क पर पानी निकासी सही नहीं होने से जगह-जगह भर रहा है पानी……

झाबुआ- प्री मानसून के कारण हुई बारिश से उत्कृष्ट सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है जिससे आम जनों को व वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |

करीब 12 करोड़ से अधिक लागत की राशि से बनाई गई उत्कृष्ट सड़क पर तकनीकी खामियों के कारण कई जगह पानी भर गया है शहर के ट्रैफिक गार्डन वाले हिस्से मे व लोक निर्माण विभाग के पास पुल पर पानी भर जाने से दोपहिया ,चार पहिया वाहन चालकों के साथ साथ पैदल चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ट्रैफिक गार्डन वाले हिस्से में पानी भर जाने से एक छोटा सा तालाब नजर आ रहा है इस कारण कुछ लोग पानी भरा होने से रोड पर रॉन्ग साइड से जाने पर मजबूर है इस कारण दोपहिया वाहन फिसलने के भी संभावना बनी रहती है जिससे दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता |उत्कृष्ट सड़क निर्माण के दौरान तकनीकी खामियां व इंजीनियर की लापरवाही से, सड़क से पानी निकासी नहीं होने के कारण पानी सड़क पर ही भरा रहता है वही पुल पर भी पानी भरा हुआ है अभी मानसून प्रारंभ नहीं हुआ है और यह हालत है तो मानसून सक्रिय होने के बाद इन हिस्सों के क्या हालात होंगे यह आप समझ सकते हैं | नगरपालिका को चाहिए कि इस और ध्यान देकर इन हिस्सों में पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए |

Trending