झाबुआ

गौ माता हमारी संस्कृति का प्रतीक है ,,,,,गुमानसिंह डामोर

Published

on

 

 

ग्राम पंचायत चारोली पाड़ा में सांसद ने 27 लाख की लागत की गौशाला का किया शुभारंभ।

रु, 8 लाख 70 हज़ार की राशि जारी की ।

झाबुआ। प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ग्रामीण अंचलो
में जहां विकास के विविध आयामों को मूर्त रूप देने का क्रम शुरू किया है वही प्रथम पूज्य के रुप में मान्य गौ माता के संरक्षण संवर्धन एवं उसकी उचित देखभाल के लिए भी प्रदेश में कई योजनाएं लागू की है, जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है और गोवंश के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं की सर्वत्र सराहना भी की जा रही है की जा रही है उक्त बात शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने ग्राम पंचायत चारोली पाड़ा में 27 लाख की लागत से निर्मित गौशाला के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों पंच और सरपंच एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कही। श्री डामोर ने ग्राम पंचायत चारोली पाड़ा में 100 से अधिक गायों के लिए निर्मित की गई गौशाला का फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर श्री डामोर ने समतलीकरण कार्य के लिए 7 लाख रुपये गौशाला में ट्यूबवेल निर्माण के लिए, एक लाख रुपए तथा बिजली लाइन खींचने के प्रयोजन से 70 हजार रुपये की राशि जारी की। श्री डामोर ने कहा कि गौ माता हमारी संस्कृति का प्रतीक है और गोवंश के माध्यम से ही किसानों का कृषि कार्य संचालित होता है। होता है । ग्राम पंचायत चारोली पाड़ा की सरपंच जामसिंह मडोंड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा उनकी पंचायत में दी गई इस सौगात का पूरे अंचल में स्वागत किया गया है तथा ग्राम वासियों को सतत विकास के लिए उनके प्रयासों का लाभ सतत मिल रहा है। गौशाला के शुभारंभ के अवसर पर जिला आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी एवं झाबुआ नगर के वार्ड नंबर एक के पार्षद पपीश पानेरी उपस्थित थे ।

Trending