झाबुआ – शहरवासियों के लिए एक खुश खबर है,कि अपना इलाज कराने गए झाबुआ के कपड़ा व्यापारी की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद , युवक के भाई अनिल जैन जो युवक के साथ इंदौर गया था इंदौर में अनिल की भी कोरोना की जांच की गई , जांच मे रिपोर्ट नेगेटिव आई है |
जानकारी के मुताबिक झाबुआ के सुभाष मार्ग में रहने वाला कपड़ा व्यापारी जो इंदौर संभवत: कैंसर की जांच के लिए गया था वहां उसका कोरोना की जांच के लिए सेम्पल भी लिये थे, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला है। उस कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ उसका भाई अनिल भी इंदौर साथ में था स्वास्थ्य विभाग इंदौर द्वारा युवक के भाई अनिल जैन की भी कोरोना की जांच की गई की , जांच में अनिल जैन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो कि शहरवासियों के लिए राहत भरी है | वर्तमान में अनिल जैन इंदौर में ही है वर्तमान में पूरे सुभाष मार्ग को सील कर दिया गया है और इस क्षेत्र में रहने वाले सभी आमजन को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है |