झाबुआ जिले के फ्लोराइड प्रभावित 28 गांवों में स्थाई पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत इनरेम फाउंडेशन के द्वरा अनुसंधान एवं विस्तार वृत झाबुआ के साथ मिलकर ग्रामीणों को हरित वाहन आपके द्वार योजना अंतर्गत फलदार एवं औषधीय पौधे कृषकों को उनके घर जाकर उपलब्ध करवा रहे है,जिसके अंतर्गत आज गुंडिपाड़ा, धमोई, पलाशडी पंचायत मैं सरगवा आम, आवला, जामुन, अमरूद, निम्बू, सीताफल,खिरनी, कैथा, के साथ बेहड़ा, बीजा, रीठा , पीपल, बरगद, नीम, सहित 650 पौधे उपलब्ध करवाये गए, इनरेम फॉउंडेशन के जिला कॉर्डिनेटर सचिन वाणी ने बताया की इनरेम फॉउंडेशन के द्वरा ए. पी.पी.आई. (अज़ीम प्रेमजी फिलैंथरोपिक इनिसिएटिव) कार्यक्रम के अंतर्गत स्थाई पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण हेतु अल्पकालिक एवं दीर्घकालीन योजना के अंतर्गत न्युट्रिशन गार्डन एवं पौधरोपण को कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें फ्लोराइड , कुपोषण, एनीमिया के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे पंचायत के साथ मिलकर ग्रामीणों पोषण के संबंध में जागरुक करके उसका अनुपालन करवाना है, ये कार्यक्रम के अंतर्गत 5000 से ज्यादा पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वन अनुसंधान विस्तार वृत झाबुआ के मोजिपाडां नर्सरी प्रभारी जय सिंह दोहरे, प्रताप भूरिया,इनरेम फॉउंडेशन से कल्पना बिलवाल, सोहन सिंह भूरिया, जितेंद्र पाल, सरिता खराड़ी, कृष्णा सिंह बामनिया, शंकर सिंह बामनिया आदि के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।