झाबुआ

शहर के वार्ड वासियों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर सीएमओ को घेरा…………

Published

on

6 माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका ने रह वासियों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया ,जिससे जनता में नगर पालिका की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष और आक्रोश भी है……….
झाबुआ – झाबुआ नगर के वार्ड नंबर 9 मालीसेरी टेकरी क्षेत्र के रहवासियों ने वार्ड में मूलभूत समस्या जैसे पानी ,बिजली , सड़क व नाली निर्माण ,साफ-सफाई कचरा वाहन नहीं आने आदि अनेक समस्याओं को लेकर व 6 माह पूर्व में दिए गए समस्याओं से युक्त आवेदन पर ध्यान नहीं देने पर नगर पालिका सीएमओ को गिरा और वार्ड पार्षद के साथ मिलकर सीएमओ से जवाब तलब किए | नगर पालिका की कार्यप्रणाली को लेकर महिलाओं व पुरुषों में काफी आक्रोश था | सीएमओ ने जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया | इसके अलावा कांग्रेस समर्थित पार्षद को भी ज्ञापन के माध्यम से वार्ड की समस्या हेतु निवेदन करना पड़ा और समय पर निराकरण नहीं होने पर अपनी ही परिषद के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी व वार्ड वासियों ने समस्या हल नहीं होने पर धरने की बात भी कही |
मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे वार्ड नंबर 9 व 12 के रहवासियों ने नगर पालिका परिषद ने एकत्रित होकर नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया से पूर्व में दिए गए मूलभूत समस्याओं से संबंधित आवेदन पर अब तक किसी भी तरह से कोई भी निराकरण नहीं किया गया , जिसको लेकर वार्ड की महिलाओं एवं पुरुषों ने नगर पालिका सीएमओ को घेरा और आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण हेतु कहा समस्या का हल न होने पर प्रश्नों के माध्यम से जवाब तलब किए | वार्ड 9 के रहवासियों ने 6 माह पूर्व दिए गए समस्याओं से संबंधित आवेदन को पुन: नगर पालिका सीएमओ को दिया और पुनः ज्ञापन के माध्यम से समस्या का तत्काल निराकरण हो ऐसी व्यवस्था की जाए |वार्ड 9 के रहवासियों ने बताया कि माली सेरी टेकरी वार्ड मे करीब 25 मकानों का निर्माण हो चुका है और करीब 50 से 55 परिवार में लगभग 300 लोग निवासरत है तथा यह वार्ड , वाड नंबर 11 एवं 12 से लगा हुआ है जहां पर मूलभूत सुविधाओं का अंबार है जैसे कि इस वार्ड में पानी की पाईप लाईन नहीं है यहां के रहवासियों को गोपाल कॉलोनी में लगे हैंडपंप से पानी लेने जाना पड़ता है | वार्ड वासियों ने मांग की कि पानी हेतु नल जल योजना अंतर्गत लाइन बिछाकर कनेक्शन प्रदान किए जाएं |उन्होंने यह भी मांग की कि वार्ड में बिजली के पोल नहीं होने से प्रत्येक घर को करीब 200 फीट दूरी से लाइन लाना पड़ती है साथ ही रात्रि में अंधेरा भी छाया रहता है जिससे रात्रि में चोर लोगों के घर में घुसकर चोरी भी कर सकते हैं इसलिए वार्ड में जगह-जगह लाइट के पोल लगाया जाए |सबसे गंभीर समस्या इस वार्ड की है तो वह सड़क..वार्ड की कई गलियों में सड़क निर्माण नहीं होने से रहवासियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई जगह कच्चा होने से बरसात में बड़े-बड़े गड्ढे होकर पानी भर जाता है जगह-जगह कीचड़ हो जाता है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है | वार्ड में सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाए |उन्होंने वार्ड की 4 गलियों में सड़क निर्माण हेतु ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया |उसके अलावा वार्ड में नाली निर्माण नहीं होने से गंदगी रोड़ों पर पसर जाती है जिससे मच्छर भी पनपते हैं और बीमारी का भय भी बना हुआ है इसलिए वार्ड में व गलियों में जगह-जगह नाली निर्माण कार्य किया जाए |इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन में यह भी निवेदन किया कि वार्ड की कई गलियों में कचरा वाहन नहीं आता है जिससे लोग कचरा रोड पर फेंक देते हैं और जिससे गंदगी भी फैलती है कॉलोनी में नियमित कचरा वाहन ऐसी व्यवस्था की जाए | वार्ड वासियों में नगर पालिका द्वारा अपनी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देने पर काफी आक्रोश व्यक्त किया गया और सीमा द्वारा उन्हें पुनः आश्वासन देकर , जल्द से जल्द समस्या का निराकरण की बात कही |

इसके अलावा यूथ कांग्रेस के विनय बाबर व विजय बाबर ने पार्षद के लेटरहेड पर वार्ड में अवरुद्ध विकास कार्य को अब तक प्रारंभ नहीं होने पर सीएमओ से कई तरह के प्रश्न किए और नगरपालिका कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर आगाह भी किया | यूथ कांग्रेस के विजय बाबर ने वार्ड 12 में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर वार्ड 12 की पार्षद कु.आयुषी भाबर के लेटरहेड पर वार्ड में समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया | वार्ड में नाली निर्माण को लेकर कई वर्षों से आग्रह करने के बाद भी न तो फाइल तैयार हुई और ना ही कोई कार्यवाही हुई |वार्ड में मरम्मत कार्य को लेकर भी उन्होंने अपनी बात कही | उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का निराकरण ना होने पर अपनी ही परिषद के खिलाफ उग्र आंदोलन की बात कही व जनता की समस्या का निराकरण ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी | सबसे बड़ी जन चर्चा का विषय यह है कि अब तो कांग्रेस समर्थित पार्षदों को भी ज्ञापन के माध्यम से समस्या बतानी पड़ रही है और निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी देनी पड़ रही है | यदि कांग्रेस समर्थित पार्षदों को ही आंदोलन करना पड़े तो आम जनता के और जनहित के कार्यों का क्या हश्र होगा यह आप समझ सकते हैं…. कया शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर जनता के मुद्दों का निराकरण करने का प्रयास करेगा या फिर यह जनता यूं ही परेशान होती रहेगी…...??

Trending