झाबुआ

शासकीय कर्मचारी नाजिर का बेटा बना सप्लायर …………….. यह है कोरोना का असर

Published

on

काेरोना महामारी को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय मे पदस्थ नाजिर के माध्यम से की गई खरीदी मे लाखो का भ्रष्टाचार ……….जांच की मांग उठी…

नाजिर के पुत्र की फर्म बाबा इंटरप्राइजेज द्वारा सामग्री का मूल्य बाजार मूल्य से करीब 25 से 200% तक अधिक………..

झाबुआ। कोरोना महामारी को लेकर देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है |कई देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि दान मे दी, तो झाबुआ जिले में भी कई लोगों ने तेल ,शक्कर ,आटा आदि के पैकेट बनाकर गरीब जनों को वितरित किए |काेराेना की रोकथाम हेतु या सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन समिति के माध्यम से सामग्री टेंडर पदति के माध्यम से खरीदी की| जिसमें गुलाबी बिल्डिंग में कार्यरत नाजिर के पुत्र अफरोज कुरैशी की फर्म बाबा एंटरप्राइजेज द्वारा टेंडर में सामग्री के बाजार मूल्य से करीब 25 से 200% तक अधिक दरें दी गई है | आपदा के इस समय में इस फर्म द्वारा आर्थिक हितों को सर्वोपरि मानते हुए मानवता की एक मिसाल पेश की और बाजार मूल्य से करीब 25 से 200% अधिक दराे मे सप्लाय की | जिससे इस फर्म को जिले की समस्त सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी संघ व समाजसेवी संस्थाओं को कोरोना याेद्धा के पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए |साथ ही आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी किसी पुरस्कार या किसी अलंकरण से अलंकृत किया जाना चाहिए कि उन्होंने जिले में इस प्रकार अपनी सेवाए दी और अधिक दरों में खरीदी की |

यदि हम सामग्री के मूल्य की बात करें तो झाबुआ बाजार में इन सामग्रियों के मूल्य की जांच पड़ताल की तो पता चला की जो दरे , बाबा इंटरप्राइजेज द्वारा दी है वह बाजार मूल्य से करीब 25 से 200% तक अधिक है | विपदा की इस घड़ी में इस फर्म और फर्म संचालक द्वारा इस तरह की अधिक दरे प्रेषित करना कहां तक न्यायोचित है……| जबकि एक छोटे से गूगल क्लिक पर इन सामग्रियों की सारी दरें और स्पेसिफिकेशन हमें तत्काल मिल जाता है उसके बाद भी अत्यधिक दरों में खरीदी करना जनता के साथ धोखा करने के बराबर है | फिर भी हमने झाबुआ के बाजार से इन सामग्री के मूल्यों के बारे में जानकारी जिसमें व्यापारी का लाभ भी शामिल है |

यदि हम सामग्री खरीदी की बात करें और दरों की बात करें तो ऊपर दी गई तालुका से स्पष्ट है कि बाजार मूल्य से दो से 3 गुना अधिक दरों पर खरीदी की गई | गुलाबी बिल्डिंग अर्थात जिला कलेक्टेड मे पदस्थ नाजिर एजाज कुरेशी द्वारा षडयंत्र पूर्वक आपसी सांठगांठ करके अपने पुत्र की फर्म एवं दो उसकी सहयोगी फर्म के नाम से टेंडर बुलवा लिये जबकि टेंडर की कहानी भी निराली है जो वस्तुए खरीदी गई है उनका ही ओपन टेडरिंग होना था परंतु नाजिर का खेल यहा चला ओर नाजीर ने पांच लाख से नीचे टेंडर सीधे सीधे अपने लडके ओर उनकी सहयोगी फर्म के बुलवा लिये ओर उन्हे सीधे सीधे आर्डर दे दिये। उक्त टेंडरो के माध्यम से जो आयटम कलेक्टर द्वारा खरीदी गई है नाजिर के माध्यम से बाजार भाव से उन आयटमो के भाव मे जमीन आसमान का अंतर है। है। उपरोक्त सामग्रीयो के बारे मे गुलाबी बिल्डिंग से लगाकर प्रेस जगत के गलियारो से एवं राजनैतिक गलियारो मे चर्चा है कि आपदा प्रबंधन के नाम पर करोना महामारी को लेकर उपरोक्त सामग्रीया खरीदी गई है वास्तव मे खरीदी भी गई है या नही यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। या कोरे बिलिंग हो रहे है इनके नाम पर इन वस्तुओ के सप्लायरो द्वारा सप्लाय करने  पर इनका भौतिक सत्यापन किन अधिकारीयो ने किया है इसकी भी जांच होना चाहिए। वही जब लाखो की खरीदी की जाना थी तो ओपन ई टेंडर काल 5 लाख से ज्यादा के क्यो नही बुलाये गये जबकि षडयंत्रपूर्वक इन आयटमो के ई- टेंडर चार लाख या साढे चार लाख क्यो रखे गये |इससे स्पष्ट होता है कि कलेक्ट्रेड मे पदस्थ नाजीर के पुत्र व उनके सहयोगी फर्मो से इनकी सांठगांठ हो गई थी ओर इस पर कलेक्टर का भी वृहद हस्त अपने नाजीर को षडयंत्र के रुप मे मिल रहा था तभी वह इतना बडा दुस्साहस कर रहा था। इसकी शासन स्तर पर उच्चस्तरीय जांच कलेक्टर द्वारा नाजीर के माध्यम से की गई खरीदी की होना नितांत आवश्यक है।

अब तो बाजारों में यह भी जन चर्चा का विषय हो गया है कि वर्तमान में भाजपा की सरकार है और सरकार आते ही अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी शुरू हो गई है जिसका ताजा उदाहरण है नाज़िर और उसके बेटे की फर्म द्वारा मनमाने सामग्री के मूल्यों को टेंडर में काेट करना | वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है और रतलाम झाबुआ से सांसद भी भाजपा से है तो इस तरह इस विपदा के समय में जिला प्रशासन द्वारा अधिक मूल्य पर सामग्री खरीदी की जांच सांसद द्वारा क्यों नहीं करवाई गई…..?? क्यों नहीं जनहित में अधिक दरों की खरीदी को रोका गया……? क्यों नाजिर के बेटे की फर्म को अधिक दरों के बिलों का भुगतान संभवतः किया जा रहा है ..?| यह भी बाजारों में जन चर्चा का विषय बनता जा रहा है की जब टेंडर में नाजिर अपने पुत्र को सामग्री के आर्डर इतने अधिक दरों में दिला सकता है तो गुलाबी बिल्डिंग की गोपनीयता पर भी एक प्रश्न चिन्ह हो सकता है | लोगों का यह भी कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान आपदा प्रबंधन समिति द्वारा सामग्री खरीदी में , संभवतः झाबुआ जिला प्रदेश में अधिक दरों में (25-200 प्रतिशत अधिक) सामग्री खरीदी करने करने वाले जिलों में प्रथम पायदान पर होगा , जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए | बुद्धिजीवियों का यह भी कहना है कोरोना महामारी के कारण , विपदा की इस समय मैं फर्म बाबा इंटरप्राइजेज और उसके संचालक को मानवता की मिसाल पेश करने के लिए और 25% से लेकर 200% तक अधिक दरें , टेंडर प्रक्रिया में दरे देने के लिए कोरोना योद्धा के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए | साथ ही आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी कोराना योद्धा के साथ-साथ किसी पुरस्कार / अलंकरण से भी सम्मानित किया जाना चाहिए | ताकि जिले को विपदा के समय इस तरह अधिक दरों में सामग्री खरीदने के लिए वर्षों तक याद किया जाए और इनकी सेवाओं को कभी ना भुला जाए |

भावसार ने मुख्यमंत्री से जांच की मांग 

भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आपदा प्रबंध के नाम पर जितनी भी झाबुआ जिला प्रशासन ने खरीदी की है उसकी उच्चस्तरीय जांच कर उन वस्तुओ की गुणवत्ता की जांच करने पर यदि वह गलत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही यह भी जांच की मांग की है कि बाजार मूल्य से इतनी अधिक दरों पर खरीदी क्यों की गई….? क्या मध्य प्रदेश शासन इस और ध्यान देकर जिले में आपदा प्रबंधन के समय सामग्री खरीदी की दरों की कोई जांच करेगा या फिर यह अधिकारी कर्मचारी यूं ही जिले की जनता को भ्रमित करते रहेंगे और अपने निजी हितों को साधते रहेंगे …?|

 


Trending