झाबुआ

कांग्रेस के आदिवासी नेता झाबुआ विधायक कांतीलाल भुंरिया ने करोना को लेकर भ्रमित समाचार के खिलाफ पुलिस मे एफआईआर हेतु आवेदन दिया।

Published

on


झाबुआ निप्र- कांग्रेस द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के 100 दिन पूर्ण होने पर उसे कालादिवस के रुप मे मनाया इस अवसर पर कांग्रेसजनो की उपस्थिति मे मंच से क्षैत्रीय विधायक कांतीलाल भुरिया प्रिंट ओर इलेक्ट्रानिक मिडिया के सामने यह बयान दिया कि देश भर मे करोना महामारी से ढाई लाख लोगो की मौत हो गई है वही वे यही तक नही रुके उन्होने आगे बोलते हुए कहा कि म0प्र0 मे करोना महामारी से चालीस से पचास हजार लोगो की मौत हो गई है केन्द्र व प्रदेश सरकार इसे छुपा रही है। इस बयान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने इलेक्ट्रीक मिडिया के द्वारा उनसे पुछे जाने पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जो कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस एवं वर्तमान मे झाबुआ विधानसभा से विधायक है करोना महामारी को लेकर दीकभ्रमिक करने वाला बयान देकर जनता को गुमराह कर भयभीत कर रहे है। आपने उक्त आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि कांगे्रस के नेता सोनिया राहुल से लगाकर झाबुआ तक के नेता झुठ बोलते है ओर जनता को भडकाने का काम करते है इसकी जितनी निंदा की जाये उतनी कम है जबकि वास्तविकता यह है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से करोना महामारी भारत मे अपना पांव जिस गति से पसारना चाहती थी नही पसार पाई जिसके परिणाम स्वरुप देश मे करोना को लेकर अभी तक सोलह हजार पिच्चोत्तर लोगो की मौत हुई है वही म0प्र0 मे करोना महामारी को लेकर मात्र 538 या 540 लोगो की मौते हुई है परंतु भुरिया जो आकडे बता रहे है वह कहा से लाये जनता के सामने उसका खुलासा करे।


Regards,
Daulat Bahwsar

Trending