जिले के 9 थाना परिसर व 16 चौकी परिसराे में करीब 500 से अधिक पौधे रोपे गए…….
झाबुआ – वर्षा ऋतु काल के प्रारंभ होने के साथ ही पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधाराेपण आवश्यक है आमतौर पर वन विभाग द्वारा वर्षा ऋतु काल के प्रारंभ में पौधारोपण किया जाता है लेकिन इस बार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के नेतृत्व में वर्षा ऋतु काल के प्रारंभ में ही पुलिस लाइन परिसर में सुबह करीब 8:00 बजे पौधारोपण किया गया | पुलिस विभाग ने मास्क पहने हुए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण किया |पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले की करीब 9 थाने और 16 चौकियों पर करीब 500 से अधिक पौधे विभिन्न प्रजातियों के राैपे जायेगे| उनका यह भी कहना था कि किसी न किसी दिन किसी न किसी रूप में यह पौधारोपण आम जनमानस को फायदा पहुंचाएगा | हमारा उद्देश्य है कि पुलिस विभाग की तरफ से ज्यादा से ज्यादा फायदा आम जनमानस को दे पाए, चाहे वह किसी भी रूप में हो चाहे वह ऑक्सीजन के रूप में हो | इस पौधारोपण में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर , आर.आई , यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे , झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया व समस्त पुलिस विभाग उपस्थित था व पौधारोपण भी किया |