झाबुआ- जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन में झाबुआ थाना परिसर में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने मय स्टाफ के वृक्षारोपण किया । वृक्षारोपण में छायादार , फलदार पोधे लगाये गए |इस अवसर पर पुलिस स्टाफ द्वारा थाना प्रागण में 61 पोधे लगाये गए | झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता जी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण का मानव जीवन में बहुत महत्व है। हमें प्रकृति की रक्षा करना चाहिए |पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण सहजने की दिशा में कार्य करना चाहिए । पर्यावरण को शुद्ध रखना हमारा नैतिक दायित्व है और इसलिए पौधारोपण भी करना चाहिए | पुलिस कर्मियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर रखने का संदेश दिया गया |टी. आय. झाबुआ ने यह भी बताया कि समस्त पुलिस स्टाफ झाबुआ द्वारा भी थाना प्रागंण में वृक्षारोपण किया गया |जिसमे 20 फलदार तथा 41 छायादार पोधे लगाये गए , जिनकी प्रतिदिन बारी बारी से पुलिस स्टाफ द्वारा देखरेख की जाएगी व पौधों को पानी दिया जाएगा। वृक्षारोपण के दौरान थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया के अलावा समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद था |