झाबुआ

झाबुआ में साप्ताहिक लॉक डाउन की व्यापारी उड़ा रहे खुलेआम धज्जियां…………….

Published

on

झाबुआ से नरेंद्र राठौऱ की रिपोर्ट…………..

संजय फोटो स्टूडियो की दुकान का फोटो खींचने पर दे रहा पत्रकार को धमकी

झाबुआ। मुख्यालय पर प्रशासन की निष्क्रियता के चलते कुछ व्यापारी आदि शटर खोल , तो कुछ पूरी दुकान खोल व्यापार का साप्ताहिक लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। व्यापारियों में प्रशासन का कोई खौफ रहा ही नहीं इस कदर वह अपने व्यापार साप्ताहिक लॉकडाउन में भी व्यापार का धंधा करने में मशगूल दिखाई दे रहा है। चाहे सीमेंट का व्यापारी हो, या किराना, या कोई जूते चप्पल वाला हो, या फोटोग्राफर हर कोई साप्ताहिक लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहा है राजगढ़ नाका , मेन मार्केट बोहरा गली , सिद्धेश्वर कॉलोनी अनेक स्थानों पर आधा शटर खोल कुछे व्यापारी खुलेआम व्यापार कर रहे हैं और प्रशासन इन लोगों पर एक्शन/ कार्रवाई करने की बजाएं आंख पर पट्टी बांध कर बैठा है। यदि समय रहते प्रशासन इन कुछे व्यापारियों को एक्शन/ कार्रवाई नहीं की तो ,यह व्यापारी प्रशासन के ऊपर आने वाले टाइम में चड़ बैठेंगे।


संजय फोटोग्राफर दे रहा पत्रकार को धमकी

लक्ष्मी बाई मार्ग स्थित संजय फोटो स्टूडियो आदि शटर खोल अपना बिजनेस चला रहा था जैसे ही उसकी दुकान का फोटो लिया गया वैसे ही उसे तेज मिर्ची लगी जो ऊपर से नीचे तक संजय फोटो वाला तिलमिला उठा और पत्रकार को फोन करके कह रहा था कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, प्रशासन को तो मैं अपनी जेब में रखता हूं,कोई मेरा कुछ बिगाड़ कर दिखाए तो जान ले, आखिर इस फोटोग्राफर की इतनी बड़ी हिम्मत, एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रहा है मतलब ये चुनौती दे रहा है किसकी दुकान कोई बंद करवा कर के तो दिखाए, मैं उसका जीना हराम कर दूंगा। इस तरह शहर के कुछ व्यापारी आथिक लाभ के कारण , जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश , जिसमें साप्ताहिक हाट बाजार के दिन पूर्णतः बंद रहेगा ,के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए |

तत्कालीन एसडीएम खराडी द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा था लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद सख्ती शहर मे कही भी नजर नहीं आ रही है जिसका फायदा उठाकर कुछ व्यापारी कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए साप्ताहिक हाट बाजार के दिन भी व्यापार करते हुए नजर आए | क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह व्यापारी यूं ही लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते रहेगे |

Trending