Connect with us

झाबुआ

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 100 पौधों का वृक्षारोपण कार्य संपन्न हुआ                                                                    साथ ही धरती पर हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया

Published

on


थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) – स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए अणु पब्लिक स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत बच्चों से वृक्षारोपण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए दरअसल, लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान लोगों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी।

पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश
अ.ज.जा. प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिल लक्ष्मी पंड़दा, पार्षद धापु वसुनिया, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रांजल भंसाली, डॉ. रोहित मुजालदें, केनरा बैंक मेनेजर अनिकेत पराते, खेल शिक्षक नितिन डामोर, समाजसेवी सचिन सोलंकी, प्रियंका तरुण जैन एवं श्रेणिक गादिया भी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथिगण का स्वागत तिलक लगाकर एंव पुष्पमाला भेट कर संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया एंव प्राचार्य प्रमोद द्वारा किया गया। अ.ज.जा. प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर उन्होंने भी वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, अणु पब्लिक स्कूल की टीम के संयुक्त प्रयास से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों को अपनी मां के नाम पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. साथ ही लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए सजग रहने की हिदायत दी गई। प्रशासन की ओर से सभी को पेड़ लगाने की अपील की जा रही है। थांदला में भी दिन-ब-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है, इसका एकमात्र उपाय है वन क्षेत्र में वृद्धि करना. वृक्षों की संख्या जितनी ज्यादा बढ़ेगी लोगों को उतनी ही गर्मी से राहत मिलेगी। इस आयोजन को सफल बनाने संस्था संचालक हर्ष गादिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!