Connect with us

झाबुआ

कोलकाता रेप -मर्डर -केस………

Published

on

इंसाफ के लिये सड़क पर उतरे थांदला नगर के डॉक्टर के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ.

नगर मे कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दि.

नगर के चंद पथ भृष्ट फ़र्ज़ी डॉक्टर ने अपनी दुकानदारी चालू रख कर मानवता को कलंकित कर दिया.

(वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट)
प्रादेशिक जन समाचार थांदला

08 अगस्त देर रात क़ी मनहूस रात्रि
कोलकाता के लालबाजार स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ 08 अगस्त की दरमियानी रात दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। जूनियर डॉक्टर आठ अगस्त को अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रही थीं। रात 12 बजे के बाद उन्होंने दोस्तों के साथ डिनर भी किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला।
कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता से नगर के गुस्साएं डॉक्टरों ने आज देशव्यापी हड़ताल का हिस्सा बन कर विरोध स्वरुप अपना कार्य बंद कर दिया . अस्पतालों में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 अगस्त को देशभर के सभी अस्पतालों में बंद का ऐलान किया था इसी के साथ देश भर मे सभी ओपीडी, लेब, और डायग्नोसिस सेंटर सहित सभी सेवा पर भी बंद के दौरान व्यापक रूप से असर पड़ा.
नगर मे सिविल हॉस्पिटल के सम्पूर्ण स्टाफ ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध मे अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन को ज्ञापन दे कर विरोध स्वरुप हॉस्पिटल क़ी सम्पूर्ण सेवा को बंद कर कैंडल मार्च निकलने हेतु पत्र भी प्रेषित कर दिया था पूरे दिवस पश्चात शाम को स्थानीय हॉस्पिटल प्रांगण से ऐतिहासिक आज़ाद चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया इसके साथ ही नगर के अन्य संगठन व ब्लड डोनेशन टीम ने भी समर्थन दिया.
आज़ाद चौक पर मृत आत्मा क़ी शान्ति हेतु 02 मिनिट का मोन रख कर श्रद्धांजलि दि गई.
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनीष दुबे ने कहा कि डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता से देश भर के डॉक्टर आक्रोशित हैं. जिस महिला डॉक्टर के साथ घटना हुई, वो मध्यम वर्गीय परिवार की इकलौती संतान थी. इस घटना को किसी एक व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया, बल्कि इसमें कई लोग शामिल थे. जिस तरह उसको मारा गया, उसका वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
डॉ प्रदीप भारती, डॉ श्रीमती किरण बाला चतुर्वेदी, डॉ प्रीति व ब्लड डोनेशन टीम के प्रमुख अजय सेठिया ने भी मार्मिक श्रद्धांजलि दे कर सभी क़ी आंखे नम कर दि साथ ही शासन, प्रशासन से आग्रह भी किया क़ी देश मे इस तरह क़ी घटना पर अंकुश लगावे व वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले को सार्वजानिक रूप से मृत्यु दंड दिया जावे एवं देश मे डॉक्टर्स को सुरक्षा प्रदान क़ी जावे.
कैंडल मार्च मे डॉ किरणबाला चतुर्वेदी, डॉ प्रीति,डॉ मनीष दुबे, डॉ प्रदीप भारती, डॉ बीएस डाबर, डॉ कमलेश परस्ते, डॉ चंचल पिपलाज, डॉ चिराग चौहान, डॉ राजेश मेडा,डॉ शुभम डामोर, डॉ पंकज खतेड़िया, डॉ शोभान बबेरिया, (काकनवानी ), डॉ राजेश निनामा (खवासा ) सहित नगर का पैरा मेडिकल स्टाफ, हॉस्पिटल स्टाफ सहित मिडिया कर्मी मौजूद थे.
बहरहाल देश मे आये दिन हॉस्पिटल पर पथराव, डॉक्टर पर हमले होना आम बात हो गई है मरीज़ो के सेवार्थ हेतु डॉक्टर्स अपनी जान जोखम मे डाल कर भी सेवा कार्य को अंजाम दे रहे है पर सरकार डॉक्टर्स क़ी सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरत रही है ये उचित नहीं है डॉक्टर्स भगवान का स्वरुप होते है इन्हे हर हाल मे सुरक्षा के साथ न्याय मिलना चाहिये.
खेर आज नगर मे सम्पूर्ण हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा एकता के साथ ऐसी वीभत्स घटना के विरोध मे लामबंद हुवे पर नगर के कुछ स्वार्थी फ़र्ज़ी डॉक्टर का तमगा लगा कर पूरे दिन इलाज करते देखे गये.ऐसे फ़र्ज़ी डॉक्टर मानवता के नाम पर कलंक है.

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट17 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ18 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ20 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!