Connect with us

झाबुआ

पारणा उत्सव में तपस्वीयों का लगा मेला………..700 से अधिक तपस्वीयों ने किये पारणे ,सामूहिक क्षमायाचना की

Published

on



झाबुआ – श्री जैन श्वेताबर मूर्ति पूजक श्री संघ के आठ दिवस महापर्व पर्युषण की पूर्णाहुति पर श्री संघ एवं बाहर से पधारे हुए सभी तपस्वियों का सामूहिक पारणा उत्सव मे  700 से अधिक तपस्वीयों ने पारणे कर झाबुआ नगर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ।

उक्त जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेताबर मालवा महासंघ के मीडिया प्रभारी रिंकू रनवाल ने बताया कि इस वर्ष झाबुआ मूर्ति पूजा के संघ में परम पूज्य गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयानंद सुरिश्वर जी म.सा के शिष्य रत्न परम पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय दिव्यानंद सुरिश्वर जी म.सा का चातुर्मास प्रवतमान है, आपकी पावन निश्रा एवं सानिध्य में आठ दिवसीय महापर्व पर्यूषण तप , जप एवं धर्म आराधना के साथ संपन्न हुए । जिसमे इस वर्ष भारत भर से पधारे 200 से अधिक गुरु भक्तों ने 8 दिन तक पूर्ण रूप से साधु जीवन का पालन करते हुए चोसठ प्रहरी पोषध व्रत मै रहै जो झाबुआ श्री संघ के इतिहास मै प्रथम बार हुआ ।


700 से अधिक पारणे हुए..……..प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संवतसरी महापर्व के पश्चात श्री संघ के सभी तपस्वीयों के सामूहिक पारणे का आयोजन श्रीमती वालीबाई समीरमल  भंडारी की स्मृति में लाभार्थी यशवंत, निखिल, शार्दुल,  जिन्नाश भंडारी परिवार की ओर से किया गया । जिसमे पहली बार 700 से अधिक तपस्वीयों के पारणे हुए । जिसमे 200 से अधिक चोसठ प्रहरी पोषध व्रत धारी तपस्वी शामिल हुये । उनका पारणा का कार्यक्रम आनंद सम्पन्न हुआ तथा सभी को श्री संघ, चातुर्मास समिति एवं पारणे के आयोजक भंडारी परिवार की और से उनका बहुमान करके प्रभावना वितरित की गईं ।
अठाई के तपस्वीयों का किया बहुमान……सामूहिक पारणे के अवसर पर 25 से अधिक सामूहिक अठाई की तपस्या कर रहे तपस्वीयों का श्री जैन श्वेताबर महासंघ के प्रदेश संयोजक यशवंत भंडारी,  प्रदेश पदाधिकारी मनोहर मोदी की उपस्थिति मे नगर संयोजक इंद्रसेन जैन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश जैन कटारिया,संदीप राज रतन जैन , जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल पगरिया राजेंद्र लालन,जिला महामंत्री सुनील संघवी जिला प्रबंधक राजेंद्र आर भंडारी नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र  जैन, शुभम,संजय जगावत,नगर महामंत्री अशोक रुनवाल , सह मंत्री विजय रुनवाल का मोतियों की माला पहनाकर बहुमान किया । आयोजक परिवार की ओर से श्रीमती बिंदु भंडारी,श्वेता भंडारी, हिया भंडारी , शार्दुल भंडारी, जीनाश भंडारी ने अठाई एवं अठम के तपस्वीयों को पूजा का बेग प्रभावना स्वरूप भेंट किये ।
क्षमा वीरों का आभूषण है…..संवत्सरी महापर्व के समापन के अवसर पर सामूहिक क्षमा याचना करते हुए परम पूज्य आचार्य दिव्यानंद सुरिश्वर जी म सा ने कहा कि क्षमा वीरों का आभूषण है क्षमा करने वाला व्यक्ति का मन सदा सरल एवं निर्मल होता है, और आत्म कल्याण के पथ मे अग्रसर होने के लिए क्षमा का गुण होना सबसे जरूरी है,अतः आज सबको अपने अंतः करण से सभी जीवों से क्षमा याचना करनी चाहिए ।  श्री संघ के अध्यक्ष मनोहर भंडारी, डॉ प्रदीप संघवी,ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।  संचालन समिति के अध्यक्ष संजय मेहता ने किया आभार ।

इनका रहा सराहनीय सहयोग-  पारणा आयोजन में भारत बाबेल, प्रमोद भंडारी, अभयधारीवाल सुरेश जैन सर,अशोक राठौर,अनिल रुनवाल, डा. प्रदीप ओ एल जैन, वीतराग जैन, महेश कोठारी, प्रियेश कोठारी अर्पित संघवी, कपिल गादिया, देवेंद्र सेठिया, राजेंद्र भंडारी प्रदीप भंडारी, अर्पित, आनंद चौधरी, मुकेश संघवी,
जय भंडारी,रितेश कोठारी भल्ला भाई आदि ने सराहनीय योगदान दिया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

भारत का एक सरकारी स्कूल विश्व के टॉप- 3 स्कूल में शामिल सीएम राइस स्कूल के नवाचार अनुकरणीय कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप

झाबुआ9 hours ago

स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों को उच्च पद प्रभार अतिथि शिक्षकों की पूर्ति के लिये भी पारदर्शी तरीके से की जा रही कार्यवाही*****जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये मिलेगी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल

बड़वानी9 hours ago

जशन ए शाने रिसालत कान्फ्रेंस 24 को

झाबुआ10 hours ago

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

थांदला10 hours ago

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दशहरा मैदान थांदला में मानव श्रृंखला एवं स्वच्छता शपथ संपन्न की गई

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!