Connect with us

झाबुआ

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में होेने वाले महाकुंभ को लेकर ‘एक थैला, एक थाली’ अभियान की हुई शुरूआत

Published

on


झाबुआ। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज मे आगामी वर्ष 2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ होने जा रहा है। 45 दिनों के इस महाकुंभ में देशभर से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने का अनुमान है। इस महाकुंभ को पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत हरित कुंभ अभियान बनाने के प्रयास,  जहां उत्तरप्रदेश के शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे है, वहीं इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मालवा प्रांत जिला इकाई द्वारा द्वारा भी इस अभिनव पहल में सहभागी बनकर विशेष मुहीम शुरू की गई है।
जिसके तहत इस महाकुंभ में तीर्थयात्रियों भोजन के लिए प्रत्येक घर से एक थाली एवं सामग्री क्रय हेतु एक कपड़े के थैली एकत्रितकरण अभियान की शुरूआत की गई है। जिससे यह महाकुंभ प्लास्टिक मुक्त होकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनूठी पहल हो सकेगी। उक्त हरित कुंभ अभियान के पोस्टरों एवं प्रचार सामग्रीयों का विमोचन 19 नवंबर, सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मालवा प्रांत जिला इकाई के बेनर तले शहर की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यांे ने किया। इस अभियान का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर पत्रक वितरण के साथ प्रत्येक प्रत्येक घरों से एक थाली एवं एक कपड़े थैली संग्रहित कर प्रयागराज (उप्र) के तीर्थ यात्रियों के लिए पहुंचाया जाएगा। जिसमें महाकुंभ में सम्मिलित होने वाले यात्री प्लास्टिक के दोने-पतल की जगह थाली में भोजन करने के साथ सामग्री क्रय हेतु प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुए कपड़े की थैली का उपयोग होने से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक अनूठी पहल हो सकेगी। इस अभियान से तीर्थ नगरी प्रयागराज एवं पवित्र संगम नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। अभियान अंतर्गत घर-घर पत्रकों का वितरण के साथ एक थाली एवं एक थैली का एकत्रितकरण कर प्रयागराज भिजवाई जाएगी। पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि मालवा प्रांत ने इस अभियान में सभी से अधिकाधिक जुड़कर इस पुनित कार्य में सहभागी बनने हेतु अपील की है।
यह रहे उपस्थित
उक्त अभियान के पत्रकों के विमोचन अवसर पर पद्मश्री श्रीमती शांतिबेन रमेश परमार, आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा, सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष डॉ. नीरजसिंह राठौर, पर्यावरणविद् पं. राजकुमार देवल, पीडी रायपुरिया, शरतचन्द्र शास्त्री, विनोदकुमार जायसवाल, रूपसिंह खपेड़, भेरूंिसंह चौहान ‘तरंग, विजय राठौर, डॉ. संतोष प्रधान, रविराजसिंह राठौर, सुनिल चौहान, मनोज अरोड़ा, देवेन्द्र व्यास, सतीश लाखेरी, महिलाओं में श्रीमती चेतना चौहान, मोना गिधवानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल की अध्यक्षता मे डीपीएमयू की बैठक आयोजित एवं विद्यालय का ओचक निरिक्षण किया ।

अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – जिला अस्पताल के डॉक्टर का अमानवीय कृत्य , ओपीडी पर्ची लाने में हुई देरी तो कहा डायलिसिस कर दो बंद ।

झाबुआ9 hours ago

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में होेने वाले महाकुंभ को लेकर ‘एक थैला, एक थाली’ अभियान की हुई शुरूआत

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया गौशाला का निरीक्षण , गोवंश को गुड़ एवं केले खिलाए ।

झाबुआ1 day ago

वन विभाग की निविदा प्रणाली…किस तरह से अधिकारी अपने लाभ के लिए विकास को विनाश में बदल रहे हैं

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!