Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – सोमानी परिवार के यहां हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा , चार आरोपी को किया गिरफ्तार , नगदी और ज़ेवर भी बरामद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर :– 24.12.2024 को पुलिस थाना कोतवाली में फरियादी मनीष पिता दिनेशचन्द्र सोमानी निवासी एम.जी. रोड द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 21.12.2024 से परिवार सहित चारभुजा दर्शन के लिए गये थे। जब वापस 24.12.2024 को आये तो अज्ञात चोरो द्वारा घर के पीछे के रास्ते से घर में घुस कर घर में रखे सोने के गहने और तिजोरी में रखे रुपये चोरी हो गये थे घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 728/2024 धारा 331(4),305 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास द्वारा बीच बाजार में हुई बड़ी चोरी पर तत्काल संज्ञान लेते हुये टीम गठीत की गई। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.एल. अटोदे के मार्ग दर्शन में उक्त टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर डॉग स्काड व वैज्ञानिक तरीको से घटना स्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये। बाद मुखबीर सुचना प्राप्त होने पर विभिन्न स्थानों पर थाना कोतवाली की चार पृथक-पृथक टीमों द्वारा दबिश दी गईं , मुखबिर द्वारा बतायी सूचना के आधार पर ग्राम खुटाजा थाना आम्बुआ में दबिश देने पर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश रमेश पिता मांगु चौहान पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पकडे जाने पर रमेश से पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने लगा जिसे बड़ी मशक्कत के बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर शातिर आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ एमजी रोड की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी रमेश द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष ग्राम खट्टाली में हुई चाँदी चोरी के केस में जब वह और उसका साथी जेनु पिता सबलसिंह निवासी ग्राम खुटाजा के साथ अलीराजपुर जेल में बंद था तब जेल में पहले से बंद ग्राम वालपुर निवासी फिरोज पिता उस्मान शाह से उसकी दोस्ती हो गई। तब जेल में रमेश द्वारा इन तीनों की गैंग बनाई गयी व तय किया गया कि फिरोज अलीराजपुर में रैकी कर बंद दुकानों व मकानों की जानकारी रमेश को देगा तथा रमेश अपनी गैंग के साथ उन स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देगा। पुलिस पूछताछ में आरोपी फिरोज द्वारा बताया गया कि दिनांक-23.12.2024 को एम जी रोड पर बर्तन की दुकान पर ताला लगा हुआ देखने पर उसके द्वारा रमेश, आलम व जेनु को फोन द्वारा सूचना देकर अलीराजपुर बुलाया गया। और रात अधिक होने पर फरियादी के घर की छत से चढकर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया और चोरी किये माल का बंटवारा ग्राम खुटाजा में किया गया। आरोपी रमेश चुस्त चालाक व शातिर होकर पुलिस पूछताछ में चोरी गये सोने के गहनों के बारे में जानकारी नही दे रहा था। तब पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाईल में आरोपी फिरोज द्वारा किये गये वॉयस मैसेज जिसमें आरोपी फिरोज रमेश को छोरी तैयार रखने और बडवे को दिखाने की बात कह रहा था मैसेज को डिकॉड करने पर पुलिस द्वारा रमेश के खेत में सर्चिग करने पर चोरी गया मनुका खेत की मेड से खोदकर निकाला गया , वारदात में शामिल आरोपी रमेश पिता मांगु चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम खुटाजा थाना आम्बुआ, जेनु पिता सबलसिंह चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खुटाजा, फिरोज पिता उस्मान शाह उम्र-22 वर्ष निवासी वालपुर व आलम पिता नुकसिंह अजनार उम्र 22 वर्ष निवासी बडा ईटारा थाना आम्बुआ से पृथक-पृथक घटना में चोरी गये सोने के जेवर सोने का एक मंगलसूत्र, गोल मोती की एक माला, सोने की एक चैन, सोने की चार चुडियाँ, सोने की दो जेन्ट्स अँगुठी, सोने की दो लैडिस अँगुठी, सोने के दो जोडी कान के झुमके, सोने का एक माँग टीका, सोने की एक नथ, सोने की पॉलिस वाला बाजूबंद, सोने की पॉलिस का एक बडा हार, एक जोडी सोने की पॉलिस वाले कंगन, चाँदी की एक कटोरी कुल किमती 150000/- (पन्द्रह लाख) रूपये तथा नगदी 1,39,000/- (एक लाख उन चालीस हजार रूपये) तथा 3070/-(तीन हजार सत्तर रूपये) के सिक्के जप्त किये गये। कुल मश्रुका – 16 , 42 , 070 /- (सोलह लाख बयालिस हजार सत्तर) रूपये का जप्त किया गया , आरोपी रमेश पिता मांगु चौहान के विरूद्ध पूर्व से अलीराजपुर जिले के विभिन्न थानों में 13 प्रकरण, जेनु पिता सबलसिंह चौहान के विरूद्ध 08 प्रकरण, फिरोज पिता उस्मान शाह के विरूद्ध 02 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपियों द्वारा थाना क्षेत्र मे की गई दुसरी चोरियाँ करना भी कबूल किया गया है , उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक विजय वास्कले थाना प्रभारी जोबट, उपनिरीक्षक योगेन्द्र मण्डलोई, उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप डाँगी, उपनिरीक्षक मोहन डावर थाना प्रभारी आम्बुआ, सउनि अरूण राठौर, सउनि रामकुमार यादव, प्रआर सुनिल डुडवा, प्रआर दिलीप चौहान सायबर सेल, आर गंगाराम, आर नागरसिंह, आर मनीष चरपोटा थाना जोबट, आर गजेन्द्र थाना जोबट, आर चैनसिंह थाना जोबट, आर निलेश थाना जोबट, आर राहुल सायबर सेल, मप्रआर मोहबाई, मआर रविना, मआर ललिता, मआर रेखा, मआर संजु, मआर प्रीतिबाला, आर राजेन्द्र, आर दलसिंह, आर मोतेसिंह, आर, अकरम मैडा, आर अनिल, आर रविन्द्र, आर भुपेन्द्र, आर सुरत, सैनिक विक्रम व सैनिक अनिल का सराहनीय योगदान रहा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ15 hours ago

अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह एवं श्रीजी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन। श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास द्वारा भव्य आयोजन में सहभागी हाने की अपील की गईं।

झाबुआ16 hours ago

11 से 25 जनवरी तक चलेगा भाजपा का संविधान गौरव अभियान जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया जिला टोली का गठन रतलाम 05 जनवरी 2025/ भारतीय जनता पार्टी संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा के अवसर पर 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलायेगी। इसके तहत् विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार इन आयोजनों हेतु जिला टोली का गठन कर दिया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे संसद मे भारतीय संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा पर व्यापक चर्चा हुई। मोदी जी ने इसमें कहा कि हमारा संविधान हमारे वर्तमान एवं हमारी भविष्य का मार्गदर्शक है। मोदी जी की भावना अनुसार भाजपा अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा के निर्देश पर 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाया जायेगा। इसमें जिला मुख्यालय पर गोष्ठी का आयोजन होगा। स्कूल , कॉलेज मे हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान विषय पर निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता होगी। 25 जनवरी को सभी मंडलों मे कार्यक्रम होगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने जिले मे इन आयोजनों

झाबुआ16 hours ago

रतलाम स्थापना महोत्सव : समाज को सही दिशा देने का काम करता है सनातन समाज – राजपूत धर्मशाला में आयोजित बैठक में नगर कार्यवाहक शैलेंद्र सोलंकी ने कहा – मातृशक्ति ने लिया संकल्प 2 फरवरी को कार्यक्रम बनाएंगे ऐतिहासिक

झाबुआ16 hours ago

423.05 करोड की लागत से 99.82 किमी के रोड से जुडेगें झाबुुुआ रतलाम । विकास निरन्तर चलने वाली वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पूरी अंचल के निवासियों के साथ ही आवागमन की सुविधा भी बेहतर होती  है- निर्मला भूरिया

झाबुआ19 hours ago

अयोध्या बस्ती के निवासीगण हेतु ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन का “आध्यात्मिक व सामाजिक पुनरुत्थान” कार्यक्रम

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!