Connect with us

झाबुआ

423.05 करोड की लागत से 99.82 किमी के रोड से जुडेगें झाबुुुआ रतलाम । विकास निरन्तर चलने वाली वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पूरी अंचल के निवासियों के साथ ही आवागमन की सुविधा भी बेहतर होती  है- निर्मला भूरिया

Published

on

423.05 करोड की लागत से 99.82 किमी के रोड से जुडेगें झाबुुुआ रतलाम ।
विकास निरन्तर चलने वाली वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पूरी अंचल के निवासियों के साथ ही आवागमन की सुविधा भी बेहतर होती  है- निर्मला भूरिया
झाबुुआ। विकास निरन्तर चलने वाली वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पूरी अंचल के निवासियों के साथ ही आवागमन की की सुवधा भी बेहतर होती  है। झाबुुआ जैसे अहंचल को निकटवर्ती रतलाम जिले कों टू-लेन जिसकी चैडाई 10 मीटर होगी से जोडने के लिये प्रदेश की माहन सरकार से 99.82 किलोमीटर की स्वीकृति प्राप्त हो जाने से उक्त रोड फलमाल से रतलाम तक सीधा जुडे जावेगा । उक्त जानकारी देतेेेे हुए प्रदेश की महिला एवं बाल हिवकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया नंे बताया कि रतलाम झाबुुुुुआ मार्ग लिसकी कुल लम्बाई 99.82 किककमी होकर प्रदेा सरकार के राजपत्र में इसे राज्य राजमार्ग घोषित किया हुआ है।वर्तमान में उक्त मार्ग इण्टरमिडियेट लेन साने 5.5. मीटर चैडाई का है ।
सुश्री भूरिया ने बताया किउक्त मार्ग टू-लेन पेव्ड शोल्डर के 10 मीटर चैडीकरण एवं पूनर्निर्माण कार्य  किये जाने की स्वीकृति पूर्व में ही जारी हो चुकी है । उक्त मार्ग के चैडी करण एवं पुनर्निमाण कार्य की डीपीआर बनाये जाने के लिये कंसलटेंट मेसर्स आईकान्स इंती, प्रा.लि. भोपाल को डीपीआर कंसलटेंट नियुक्त किया जाचुका है।
सुश्री भूरिया केे अनुसार उक्त रोड रतलाम जिले के सालाखेड़ी, करमदी, तितरी, कुआझागर, मून्दडी, पलास, रानीसिंह। तथा झाबबुुुआ जिले के घुघरी, मोर, ग ंगाखेड़ी, करवड़, तेजपुरा, गोंदाडिया, छोटी गेहण्डी, छायन पश्चिम ,बामनिया, सातेर खवासा, सागवा,  गुलरीपाड़ा, सुजापुरा, कोटड़ा, धामनी, चेनपुरी, थांदला, नोंगावा, सजेेली, अगराल, घोसलिया, मेघनगर, नवापाड़ा, अंतरवेलिया, अमरपुरा, उदयमाल, फूलमाल तक जोडेगा। उन्हेाने बताया कि  मार्ग में 6 बडे पुलिया, 18 छोटें पुलिया, ससब कलवर्ट एवं बाक्स कलवर्ट 38 तथा 137 एचपीसी का निर्माण कार्य भी साथ होगा ।
म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा दिनंाक 11.03.2024 को एनडीबी योजना अंतर्गत उक्त मार्ग का टू-लेन मय पेव्ड शोल्डर में कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गई हैं। जिसके अनुसार रतलाम -झाबुआ मार्ग की कुल अनुमानित लागत 423.05 करोड़ हैं। इसकी निविदा खाकली जाचूुकी हेैै जिसकी कार्यवाही प्रगतिरत है।
सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को उक्त सडक निमर्ताण की स्वीकृति पर पूरे अचंल की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञानित किया है ।
सलग्न- फोटो
——————————————–

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ47 minutes ago

यातायात पुलिस द्वारा आमजनों को यातायात नियमों को लेकर लगातार समझाईश दी जा रही है

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – आजाद नगर मे सर्व हिंदू समाज ने किया चक्काजाम , युवती की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – यूथ स्पोर्टस क्लब सोड़वा के तत्वाधान मे विधायक ट्राफी का आयोजन , विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ ।

झाबुआ22 hours ago

कोटपा अधिनियम अंतर्गत स्कूलों के 100 मीटर की परिधि में स्थित दुकानों की जांच की गई एवं दुकानों पर विक्रय हेतु गुटखा/पाउच पाए जाने पर पंचनामा बनाकर जप्त किये गए

झाबुआ1 day ago

प्रथम झाबुआ मीडिया ट्राफी का हुआ अनावरण

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!