आज दिनांक 4 जनवरी 2025 को बुनियादी स्कूल प्रांगण में अयोध्या बस्ती के निवासीगण हेतु ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन का “आध्यात्मिक व सामाजिक पुनरुत्थान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर डॉ. प्रभु नारायण मिश्र, पूर्व डीन IMS इंदौर, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर प्रभु नारायण मिश्रा द्वारा उपस्थित आमजन को आध्यात्मिक बातों एवं महाभारत व श्रीमद् भागवत गीता और महापुरूषों के उदाहरण देकर उनकी विकट परिस्थितियों की चर्चा करते हुए उनके द्वारा दिये गये मूल-मंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। आप इन महापुरूषों के द्वारा दिये गये मूल मंत्रों को अनुग्रहित कर आत्मसंयम करते हुए नशे का सेवन करने से मुक्त हो सकते है। यदि कोई नशा करना ही है तो परोपकार का नशा पाल लिजिये, लोगो की सेवा करने का नशा पाल लिजिये। यदि आपने सेवा व परोपकार का नशा करना शुरू किया तो आप “आदरणीय व महान” हो जायेंगे। अयोध्या बस्ती में निवासरत परिवारों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया कि इसका सेवन करने से तुम बिमार हो जाओगे, गंभीर बीमारियां से ग्रसित हो जाओगे और फिर इसका इलाज करवाने जाओगे तो उसका इतना पैसा लगेगा कि तुम अपना सबकुछ बेचकर भी इलाज नहीं करवा पाओगे। इसके दुष्परिणों के बारे में आपको सोचना चाहिये व किसी भी तरिके के नशे के सेवन को करने से बचना चाहिये। नशा एक जहर है। नशा एक धीमी गति का जहर है जो कि आपको तुरंत नहीं मारता। यह धीरे-धीरे आपको किसी काम का नहीं छोड़ता है। श्री डॉक्टर प्रभु नारायण मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी आमजन को प्रतिज्ञा दिलवाई कि “ मै ईश्वर को साक्षी मानकर प्रतिज्ञा करता हु कि मैं आज से, अभी से, इसी पल से मैं किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा”। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा अयोध्या बस्ती के लोगों को नशे के दुष्परिणाम (नशा आपको ही नही आपकी पिढियों को बर्बाद कर रहा है) बताते हुए नशा छोड़ने की समझाईश दी गई। साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया। प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु बताया गया एवं अयोध्या बस्ती को नशा एवं अपराध मुक्त बनाने हेतु बताया गया। साइबर सेल प्रभारी निरी. दिलीप मौर्य द्वारा वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी कि डिजिटल अरेस्ट जैसे कोई चीज नहीं होती है। अनजान नंबर से आए फोन कॉल पर विश्वास न करे, किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई गोपनीय कोड अथवा ओटीपी साझा न करे और ऐसे फोन कॉल की तत्काल पुलिस को सूचना देवे। साथ ही थोड़े पैसों के लालच में अपने नाम की सिम व बैंक खाता खोलकर किसी अन्य व्यक्ति को ना दे। थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक राजू सिंह बघेल द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि आप वाहन चलते समय हेलमेट का उपयोग करेंगे तो गंभीर दुर्घटना से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं समस्त श्रोतागणों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता श्री स्वीट गोस्वामी एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजूरकर, थाना प्रभारी झाबुआ निरीक्षक आरसी भास्करे, साइबर सेल प्रभारी निरी. दिलीप मौर्य, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक राजू सिंह बघेल एवं रक्षा सखी उनि अनिता तोमर एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।