Connect with us

झाबुआ

पेटलावद एसडीएम तनु श्री मीना (आईएस) के खिलाफ अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

Published

on

सीबीएमओ के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने के लगे आरोप… समस्त सीएचओ ने की अधिकारियों से  शिकायत

इधर.. बीएमओ ने भी केबिनेट मंत्री, कलेक्टर ओर सीएमएचओ को लिखा पत्र

झकनावदा/पेटलावद:-राजेश काॅसवा- सोमवार को पेटलावद में दो पटवारीयो के निलंबन के बाद पटवारी संघ ने कार्यवाही का विरोध करते हुए एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन किया था। और तहसीलदार को ज्ञापन देकर दोनों निलंबित पटवारीयो को बहाल करने को लेकर 2 दिन का समय दिया गया है और बहाल न करने की स्थिति में सभी पटवारीयो ने शासकीय कार्यो का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

पटवारियों के विरोध के बाद अब स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया विरोध –

पेटलावद में एसडीएम के खिलाफ पटवारीयो का मामला शांत हुआ ही नहीं है और अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का एक लेटर सामने आया है, जिसमें खुले तौर पर कर्मचारियों ने एसडीएम पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करने के आरोप लगाया है। ओर अधिकारियों को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज करवाई है

समस्त सीएचओ ने दिया ज्ञापन – दिनांक 21/11/2024 को दोपहर 04 बजे जनपद सभाकक्ष पेटलावद में आयुष्मान कार्ड संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन सुश्री तनु श्री मीणा (आईएस) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद की अध्यक्षता में किया गया। उक्त दिवस को इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग से समस्त सीएचओ एवं जीआरएस सचिवों को बैठक में उपस्थित होने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सुचना दी गई थी। उक्त मेसेज में कही भी खण्ड चिकित्सा अधिकारी पेटलावद को उपस्थित होने संबंधित निर्देश नहीं दिये गये थे, फिर भी बीसीएम कमलेश अमलियार,बीईई विवेक मरकाम एवं समस्त सीएचओ की उपस्थिति में कहा गया कि कहा है तुम्हारा बीएमओ ? वो क्यो नहीं आया ? अपने आप को सेठ समझता हैं क्या वो क्यों नहीं आया ? इस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया तथा बैठक में सीएचओ के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि मैं तुम सभी को एक साईन में नौकरी से निकाल दूंगी और कुछ सीएचओ को खड़ा रखकर अपमानित किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। सीएचओ ने ज्ञापन में कहा कि घटनाक्रम में स्वास्थ्य विभाग प्रमुख बीएमओ की पद कि गरिमा का अभद्र भाषा से अपमान किया गया है, जिससे समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आहत हैं।

सीबीएमओ ने भी लिखा पत्र

पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कटारा के द्वारा कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर नेहा मीणा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाभर, सीएमएचओ बीएस बघेल को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा पूरे मामले से कैबिनेट मंत्री और अधिकारियों को अवगत करवाया गया है कि किस तरह से एसडीएम के द्वारा उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को नौकरी से हटाने तक की धमकी दी गई है एवं लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करने का काम किया जा रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह एवं अधिकारी हुए वीसी मे शामिल , जोबट एवं अलीराजपुर में रेलवे टर्मिनल पाईट बनाने के लिए हुई बैैैठक ।

अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने सोंडवा विकासखंड के कई ग्रामों का किया दौरा , ग्राम भोपालिया , गेंदा और किलोड़ा में तालाब के लिए किया भूमिपूजन , अट्ठा में स्कूली बच्चों को बाटी साइकल ।

झाबुआ13 hours ago

यातायात पुलिस द्वारा आमजनों को यातायात नियमों को लेकर लगातार समझाईश दी जा रही है

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – आजाद नगर मे सर्व हिंदू समाज ने किया चक्काजाम , युवती की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – यूथ स्पोर्टस क्लब सोड़वा के तत्वाधान मे विधायक ट्राफी का आयोजन , विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!