Connect with us

झाबुआ

यातायात पुलिस द्वारा आमजनों को यातायात नियमों को लेकर लगातार समझाईश दी जा रही है

Published

on

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा जिले में यातायात जागरूकता को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम अंतर्गत भी आमजनों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है हाल ही में यातायात जागरूकता रथ को भी हरी डंडी दिखाकर रवाना किया गया । जिसका उद्देश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहवासियों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करना । वही यातायात विभाग द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात नियमों को लेकर लगातार आमजनों को समझाईश दी जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी राजू सिंहबघेल  द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने को लेकर लगातार समझाईश दी जा रही है।  यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात विभाग आमजनों को ट्रैफिक नियमों जैसे शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपनी दिशा में वाहन चलाने आदि हेतु आमजन को जागरूक किया जा रहा है । यातायात पुलिस द्वारा वाहनों को तेज गति से न चलाने , दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने  के साथ  साथ वाहनों में प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करने को लेकर भी विशेष रूप से समझाइश दी जा रही है । साथ‌ ही यातायात विभाग द्वारा रात्रि के समय विशेष रूप से वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग भी की जा रही है । पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने की समझाईश भी दी जा रही है । वाहन चालकों को समझाया जा रहा है कि कई बार वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने से चालक को ध्यान नहीं रहता है और कई बार दुर्घटना घटित हो जाती है । वही वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से करने की बात कही जा रही है पुलिस द्वारा शहर के मेघनगर नाके, छतरी चौक, राणापुर रोड , कलेक्टर कार्यालय के बाहर , उत्कृष्ट रोड , राजगढ़ नाके  आदि अनेक क्षेत्रों पर लगातार दो पहिया  तीन पहिया वाहन चलाको‌ को यातायात नियमों की समझाइश दी जा रही है । चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के उपयोग भी बताएं । विभाग द्वारा यह भी समझाईश‌ दी जा रही की तेज गति से वाहन चलाने से कई बार दुर्घटना हो जाती है और कई बार इसमें मृत्यु भी हो जाती है । यह भी समझाइश दी ,  यदि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करेंगे,  तो गंभीर दुर्घटना से होने वाले नुकसान से भी बच सकते हैं । इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा समस्त दो पहिया, तीन पहिया , चार पहिया वाहन चालको के वाहनों के रजिस्ट्रेशन, बीमा,  ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी चेक किए गए । यातायात पुलिस द्वारा यह समझाईश विगत 1 जनवरी से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दी जा रही है । वही हाल ही में उत्कृष्ट मैदान में मेला का आयोजन किया जा रहा है इस क्षेत्र में भी आमजनों को निर्धारित स्थानों पर ही वाहनों को पार्क करने की समझाईश दी जा रही है जिसमें यातायात अव्यवस्था न हो  । इस संपूर्ण कारवाई में यातायात थाना प्रभारी  निरीक्षक राजूसिंह बघेल ,सूबेदार कमल मिंदल, उ.नि. लोकेंद्र खेड़े , आर. राकेश डावर, प्रशांत नरवलिया , प्रधान आरक्षक जितेन्द्र बघेल आदि उपस्थित थे ।


भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें होने वाली मृतको की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 के अंतर्गत आमजनो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी यातायात निरी. राजुसिंह बघेल द्वारा झाबुआ शहर स्थित शारदा विद्या मंदिर, इंदोर पब्लिक स्कूल एवं कैथोलिक मिशन स्कूल में छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को मोटर व्हीकल एक्ट के नियमो, यातायात संकेतो एवं अधिरोपित होने वाले दण्ड की जानकारी दी साथ ही छात्र-छात्राओ के रोचक सवालों के जवाब दिये। उ.नि. लोकेन्द्र खेड़े द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कर सही जवाब देने पर प्रशस्ति पत्र देने हेतु चयन किया गया।

यातायात नियमों को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार वाहन चालकों को समझाईश दी जा रही है व आने वाले समय में फिर चालानी कारवाई की जाएगी ।

राजू सिंह बघेल ,  यातायात प्रभारी , झाबुआ ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

आओ पता लगाए:- आखिर क्यों झाबुआ पुलिस जालसाजी और ठगी के  शिकायती आवेदन को लेकर 6 माह बाद भी जांच और कारवाई नहीं कर पाई

अलीराजपुर21 hours ago

अलीराजपुर – अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह एवं अधिकारी हुए वीसी मे शामिल , जोबट एवं अलीराजपुर में रेलवे टर्मिनल पाईट बनाने के लिए हुई बैैैठक ।

अलीराजपुर22 hours ago

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने सोंडवा विकासखंड के कई ग्रामों का किया दौरा , ग्राम भोपालिया , गेंदा और किलोड़ा में तालाब के लिए किया भूमिपूजन , अट्ठा में स्कूली बच्चों को बाटी साइकल ।

झाबुआ1 day ago

यातायात पुलिस द्वारा आमजनों को यातायात नियमों को लेकर लगातार समझाईश दी जा रही है

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – आजाद नगर मे सर्व हिंदू समाज ने किया चक्काजाम , युवती की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!