—————————————- उक्त बैठक में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री फूलचंद जी छत्रावत,आंचलिक प्रभारी श्री नीलेश जी रांका,मालवा सभा अध्यक्ष संजय गांधी,मंत्री अरुण एसबी श्रीमाल सहित मालवा की तेरापंथी सभा के अध्यक्ष, मंत्री व मालवा सभा के समस्त पदाधिकारी ओर कार्यकारिणी सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे। —————————————- झकनावदा/पेटलावद राजेश काॅसवा:- आज हर व्यक्ति को आध्यात्मिकता के साथ जुड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए।किसी भी इंसान में एक दूसरे के प्रति मत भेद हो सकता है लेकिन मनभेद नही होना चाहिए।सभी को एक साथ एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए व धर्मसंघ व समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाना चाहिए।उक्त विचार श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश प्रभारी श्री फूलचंद छत्रावत ने अपनी संगठनात्मक यात्रा के दौरान,मालवा सभा द्वाराआयोजित मालवा स्तरीय,एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित मालवा की तेरापंथी सभाओं के अध्यक्षों एवं मालवा सभा के पदाधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।आपने आगे कहा कि मालवा में विहार कर रहे साधु भगवन्तों की रास्ते की सेवा में सभी श्रावकों को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।साधु भगवंत हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है। इस अवसर पर इंदौर से समागत आंचलिक प्रभारी श्री नीलेश जी रांका ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मालवा सभा ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए जिस तरह पूरे मालवा के श्रावक समाज को एक साथ लेकर,गुरूदर्शन हेतु एक दिवसीय यात्रा निकाली,वह सराहनीय व अकल्पनीय है। इस अवसर पर मालवा सभा के अध्यक्ष संजय गांधी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मालवा सभा पूरे मालवा में छोटे से छोटे व बड़े से बड़े क्षेत्रो में निवासरत तेरापंथी श्रावक समाज की जानकारी जुटा कर एक बायोडाटा तैयार करने जा रही है।जिसके लिए बहुत जल्द मालवा सभा आपके द्वार पर होंगी। उक्त मीटिंग के पूर्व प्रथम सत्र में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर सामूहिक रूप से निर्णय लिए गए । जिसमें कुछ इस प्रकार है :- 1/ योगक्षेम वर्ष पर लाडनूं में 13 माह का चौका चलाना। 2/ मालवा चौखले की पारिवारिक जानकारी एवं जनगणना। 3/ आजीवन सदस्यता शुल्क 1100/ करते हुए सदस्यता अभियान चलाना। 6/ मालवा चौखले के समाज के गायक / गायिका प्रतिभाओं को मंच देना। 7/ जहां सभा/उपसभा नहीं है उनसे संपर्क कर उन्हें सभाओं से जोड़ना। 8/ वर्ष 2031में वर्षीतप के लिए प्रेरणा देना। 9/ जिन क्षेत्रों में उपासक ,उपासक नहीं पहुंचते पाते है उन क्षेत्रों में मालवा सभा को प्रयास करके व्यवस्था करना आदि। प्रथम सत्र में उपस्थित सभी सभा अध्यक्षों ने मालवा सभा के नेतृत्व में साथ मिलकर कार्य करने हेतु अपनी सहमति दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए मालवा सभा के मंत्री अरुण एसबी श्रीमाल ने गत दिवस मालवा स्तरीय गुरूदर्शन यात्रा 2024 की ऐतिहासिक सामूहिक यात्रा की सफलता पर मालवा के समस्त श्रावक समाज के प्रति आभार माना व कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अति महत्वपूर्ण बैठक में विशेष रुप से मार्गदर्शन हेतु उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों का व मालवा के तेरापंथी सभाओ के समस्त अध्यक्ष,मंत्री का बेच लगाकर सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई।उक्त महत्वपूर्ण बैठक में रतलाम,इंदौर,झाबुआ,करवड़,बामनिया, राजगढ़,बोरी,धतुरिया,कल्याणपुरा, दाहोद, कतवारा,सारंगी,बिरमावल,बोलासा, झकनावदा,पेटलावद,रायपुरिया,थांदला आदि मालवा क्षेत्र के पदाधिकारी व तेरापंथी सभा के अध्यक्ष,मंत्री, मालवा सभा के पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्यगण, गुरुदर्शन यात्रा के प्रभारी सहित मालवा सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज जे.पटवा व मुकेश कोठारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था राजगढ़ तेरापंथी सभा ने की।आभार विजय पालरेचा राजगढ ने माना।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज