Connect with us

झाबुआ

कल से नगर में होगा भव्य हनुमंत कथा का आयेजन का शुभारंभ।                समाजसेवी सचिन सोलंकी व अर्जुन सोनी होंगे कथा के मुख्य यजमान

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट)  —- थांदला मे पहली बार हनुमत कथा का आयोंजन तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर पर होने जा रहा है। कथा के मुख्य यजमान सचिन सोलंकी व अर्जुन सोनी ने  बताया  कि भव्य हनुमंत कथा एवं दिव्या दरबार वैसा है  जैसे कि अपनी अलौकिक शक्ति से बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों का भविष्य बताते हैं उसी प्रकार गड़ावदिया बालाजी धाम के प्रमुख गादीपति श्री श्रीधर बैरागी जी भी इसी प्रकार से लोगों के दुख दर्द दूर करते हैं। शाम को व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे वरिष्ठ पार्षद समर्थ उपाध्याय व एडव्होकेट नीरज कोठारी,गौरव राठौर,धवल अरोड़ा द्वारा बताया गया कि कल से इस कथा का आयोजन
श्री गौरसिंह वसुनिया जी के पेट्रोल पंप के सामने दयानंद सेवा आश्रम के पास श्री तपविद्यार्थी हनुमान मंदिर पर कथा का भव्य आयोजन होना है जिसका समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा सभी माता बहनों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन समिति द्वारा किया जा रहा है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस भव्य दिव्य हनुमंत कथा का लाभ लेवे तीन दिवसीय कथा का समापन 3 मार्च को इसी स्थान पर किया जाएगा जिसमें भव्य भंडारे का भी आयोजन होना है और पूरे पंडाल में कूलर लगाए गए है जिससे कि गर्मी में श्रद्धालूओ को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो और नगर से आने-जाने के लिए पांच वाहनों की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु आसानी से कथा स्थल पर पहुंच सके
01/03/2025 को समय दोपहर 01बजे अम्बिका माता मंदिर मठ वाला कुआं से विशाल वाहन रैली के रूप में कथा वाचक श्रीधर जी वैष्णव को कथा स्थल तप विद्यार्थी मंदिर पर अगवानी कर लाया जाएगा l
तत्पश्च समय दोपहर 03 बजे से तीन दिवसीय हनुमान कथा प्रारंभ होगी जो प्रतिदिन दोपहर03 बजे से 5 बजे तक कथा 5 बजे से दिव्य दरबार प्रारंभ होगा l
दिनांक 03/03/2025 को पूर्णाहुति पश्चात विशाल भंडारा संपन्न होगा l श्रद्धालुओं से अनुरोध हैं धर्म आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेवे l
विनीत:- बालाजी समिति थांदला

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!