Connect with us

झाबुआ

संयम पथ पर अग्रसर दीक्षार्थी भाई ललित व नव्या बहन का अणु पब्लिक में हुआ बहुमान

Published

on

दीक्षार्थी आत्मा ने बच्चों की जिज्ञासाओं का किया समाधान

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) जिन शासन में संयम को मोक्ष का द्वार माना गया है वही सभी धर्मों में इसे सन्यास के नाम से जाना पहचाना जाता है। स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल में आगामी 30 अप्रैल को दीक्षा लेने वालें मुमुक्षु भाई ललित भंसाली व नव्या बहन शाहजी का बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संयमी आत्माओं के गुणानुमोदन के साथ उन उत्कृष्ट आत्माओं के माध्यम से स्कूल के बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करना था। बहुमान कार्यक्रम में संस्था संचालक प्रदीप गादिया ने दीक्षार्थियों के परिचय के साथ स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक आशा बैरागी, नीलम भट्ट, वंदना शर्मा के साथ संचालक मंडल से सुनीता गादिया व अंकित भंसाली ने संयम अनुमोदना में अपनी बात रखी। बच्चों व उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुमुक्षु ललित भंसाली ने कहा कि हमारें देश में सभी धर्मों में समानता है सभी धर्म हमें आपसी प्रेम से हिलमिल कर रहना सिखाते है तो हमें हिंसा, झूठ, चोरी, परिग्रह से दूर रहकर सदाचारी जीवन जीने की शिक्षा देते है इसलिए सभी बच्चों को भी इसका पालन करना चाहिए। भंसाली ने कहा कि आपसी लड़ाई झगड़े से दूर सब एक दूसरे की मदद करें व प्यार से रहे। मुमुक्षु नव्या बहन ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय में मिली है इसलिए यहाँ के सभी गुरुओं अक्षर ज्ञान में मुझ पर उपकार रहा है। यह सौभाग्य का विषय है कि इसी विद्यालय के प्रांगण में ही में पूज्य गुरुदेव श्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा. एवं पूज्य गुराणी संयमप्रभाजी म.सा. आदि गुरुभगवंतों से आध्यात्म की दीक्षा भी ग्रहण करने जा रही हूँ। आप सभी उसमें जरूर शामिल होकर मुझे स्नेह आशीर्वाद प्रदान करना। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व बच्चों ने दोनों मुमुक्षु आत्माओं से जिज्ञासा व्यक्त करते हुए उनके संयम लेने व उसमें आने वाली कठिनाइयों को कैसे सहन करने जैसे प्रश्न पुछे जिनका दोनों ही आत्माओं ने सुंदर शब्दों में समाधान किया। संस्था संचालक श्रेणिक गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर व समस्त स्टॉफ ने दोनों चारित्र ग्रहण करने वाली आत्माओं का शाल-श्रीफल व माला पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर पर उपस्थित ललित के भाई अनिल भंसाली व नव्या के पिता मनीष शाहजी सहित अन्य जनों का संस्था के संचालक हर्ष गादिया ने आभार माना संचालन शिक्षक शशांक पोरवाल ने किया। बहुमान कार्यक्रम के बाद दोनों दीक्षार्थियों ने उपस्थित बच्चों व स्टॉफ को वर्षीदान में चॉकलेट भेंट की।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ11 hours ago

सायबर सेल टीम झाबुआ द्वारा गेल कॉलोनी झाबुआ में सायबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

झाबुआ11 hours ago

सुशील पहलवान के समर्पण को झाबुआ हमेशा याद कर रखेगा -आनंद विजय सिंह
    एक अमूल्य धरोहर को हमने आकस्मिक खो दिया   डा यशवंत भंडारी

झाबुआ11 hours ago

खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी सदस्यो की ई-केवायसी 30 अप्रैल-2025 तक कराई जाना अनिवार्य

झाबुआ11 hours ago

जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत चिन्हित छात्रावास/आश्रम शालाओं को 12 मास (ग्रीष्मकाल माह मई, जून में) संचालित करने की स्वीकृति

झाबुआ11 hours ago

प्राथमिक विद्यालय गडवाडा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर प्राथमिक शिक्षक को किया निलंबित*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!