आओ पता लगाए :- आखिर क्यों रामा ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय धांधलपूरा द्वारा कील से लेकर स्टील तक अज्जू के रिश्तेदार की दुकान से खरीदा और शासन को लगाया चूना…..?
झाबुआ – जिले में अधिकारी कर्मचारी की मनमानी कार्यशैली का आलम यह है कि नौकरी करने के साथ साथ अब तो सप्लायर बन गए हैं और सामग्री भी मनमाने दामों में बेच रहे हैं कुछ ऐसा ही रामा ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय धांधलपूरा द्वारा वर्ष 2023-24 में विधालय संचालन और मेंटनेंस में लगने वाली सामग्री कील से स्टील तक रामा ब्लॉक के एंजेट अज्जू की दुकान से खरीदा और अधिक दरों में खरीदी कर शासन को आर्थिक नूकसान पहुंचाया गया, जो जांच का विषय है ।
जानकारी अनुसार रामा ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय धांधलपूरा द्वारा वर्ष 2023-24 में विघालय संचालन अंतर्गत विभिन्न मदों अंतर्गत बजट को लेकर की गई खरीदी, रामा ब्लॉक के एजेंट अज्जू की दुकान से बाजार भाव से अधिक दामों में सामग्री खरीदी कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है । जानकारी अनुसार शाला सुरक्षा मद से 19 दिसंबर 2023 माध्यमिक विद्यालय धांधलपूरा द्वारा विभिन्न साहित्य की खरीदी अज्जू के रिश्तेदार की दुकान साईंराम स्टेशनरी फोटोकॉपी सेंटर से खरीदी की गई थी । क्या यह सभी साहित्य आज भी विधालय में उपलब्ध है या सिर्फ बिल और भूगतान हुआ है । पुनः 19 दिसंबर 2023 को ही यूथ एवं ईको क्लब अंतर्गत राशि रू 5 हजार की खरीदी की गई थी जिसमें चार तरह के चार्ट खरीदे गए थे क्या यह चार्ट माध्यमिक विद्यालय धांधलपूरा में उपलब्ध है या सिर्फ बिल और भूगतान हुआ है । वही इसी अंतर्गत गार्डन पंजा रु 290 में खरीदा गया था जबकि बाजार में यह पंजा 150 रु में उपलब्ध है । वही हेज कटर बड़ी कैंची रु 390 में खरीदी गईं थी जबकि बाजार में यह 230 रु में उपलब्ध है । फावड़ा बड़ा बेसा लकड़ी का रु 290 में खरीदा था जबकि बाजार में यह 180 में उपलब्ध है । तगारी रु 140 में खरीदी गई, जबकि बाजार में 70 में उपलब्ध है । नया सामान खरीदा गया…..कबाड से जुगाड हेतु सामग्री किट…..रु 490 में । ग्रीन मेट रु 850 में खरीदी गई है इसको लेकर लंबाई और चौड़ाई दर्शाई नहीं गई है सिर्फ रु 850 में खरीदा बताया गया । वही विभिन्न साहित्य खरीदी को लेकर रु 1350 में खरीदी की गई । प्रश्न यह है कि क्या यह सभी साहित्य विघालय में उपलब्ध है या नहीं… । इन बिलों की विशेषता यह भी है कि इनमें जीएसटी को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि किन किन सामग्री पर किस दर से जीएसटी वसूला गया । चूंकि साहित्य और अन्य सामग्री खरीदी पर जीएसटी की दरें अलग अलग है । जबकि पूरे किट का बिल एक ही है जो जीएसटी विभाग के लिए जांच का विषय है इसके अलावा 19 दिसंबर 2023 को ही माध्यमिक विद्यालय धांधलपूरा द्वारा साईंराम स्टेशनरी फोटोकॉपी सेंटर से रैंक 6 फीट रु 2950 में खरीदी थी जबकि बाजार में यह रैंक 1650 में उपलब्ध है । वही टेबल डाज भी 3350 में खरीदी थी जबकि यह बाजार में रु 2550 में उपलब्ध है । वही टेबल ग्लास, स्टैंड फेन , सीलिंग फैन भी बाजार भाव से अधिक दामों में खरीदे गए थे । इसके अलावा 19 दिसंबर 2023 को ही माध्यमिक विद्यालय धांधलपूरा द्वारा इसी फर्म से थाली , गिलास, स्टील जग आदि नौ तरह के सामग्री की खरीदी की । इसमें गिलास रु 50 प्रति नग से खरीदा गया, जबकि बाजार में रू 20-25 प्रति नग में उपलब्ध है । स्टील जग रु 300 प्रति नग से खरीदा था जबकि बाजार में रु 150 प्रति नग से उपलब्ध है । वही इस बिल में भी जीएसटी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। सामग्री पर किस दर से जीएसटी वसूला गया है को लेकर कोई जानकारी नहीं । चूंकि विभिन्न वस्तुओं पर अलग अलग जीएसटी की दर है । लेकिन बिलों में कोई भी दर नहीं दर्शाया गया है जो जांच का विषय है । इस प्रकार माध्यमिक विद्यालय धांधलपूरा द्वारा अज्जू के रिश्तेदार की दुकान से एक ही कार्य दिवस में अलग-अलग पांच बिलों की खरीदी और भूगतान समझ से परे है । संपूर्ण खरीदी जांच का विषय है ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।