Connect with us

झाबुआ

एसबीआई कियोस्क सेंटर से रूपये चुराने वाले 2 आरोपीगण को न्यायालय द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में एवम् एक आरोपी को 5 दिन पुलिस रिमांड में भेजा….

Published

on

बडवानी- न्यायालय माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय सेंधवा श्री जफर खान सा. द्वारा अपने आदेश मे एसबीआई कियोस्क सेंटर से रूपये चुराने के आरोप मे आरोपी अमन पिता जितमल, नरपतसिंह पिता नाथूलसिंह, निवासी ग्राम कडीया तहसील पचोर जिला राजगई को धारा 380 भादवि में 14 दिन की न्यायिक हिरासत एवम् आरोपी बैजू पिता जगमोहन को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा।अभियोजन की ओर से पैरवी श्री संजयपाल मोरे एवं राजमलसिह अनारे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सेंधवा द्वारा की गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 07.09.2020 को फरियादी कलवा पिता परसराम यादव द्वारा थाना सेंधवा शहर में रिर्पोट दर्ज कि उसका सेंधवा मे एसबीआई का कियोस्क सेंटर है घटना दिनांक को दोपहर करीब 03 बजे वह अपने कियोस्क शाखा में 03 लाख रूपये केश लेकर आया और टेबल पर रख दिये । थोडी ही देर मे काउंटर पर खड़ा लड़का रूपये की गड्डी लेकर भागा तो फरियादी ने उसका पीछा भी किया परंतु देखते ही देखते लड़का कही गायब हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी केमरे की मदद से आरोपी की जाॅच की तो वह बालक कियोस्क सेंटर से रूपये चोरी करने के उपरान्त ही जनरेटर के पीछे जाकर छुप गया तथा पास खडे अपने साथियों को इशारा कर अपने पास बुला कर रूपये अपने साथीयो को दे देता है और कपडे बदलकर गाडी मे बैठकर चले जाते है। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मे चेक करते पाया गयी।आरोपीगण अमन, नरपतसिंह, बेजू और बलदेव सभी आरोपीगण ने बालक को मोहरा बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपीगण के विरूद्ध धारा 380 भादवि मे अपराध पंजीवद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया।

पुलिस ने आरोपीगण अमन पिता सितमल , नरपतसिंह पिता नाथूसिंह और बेजू पिता जगजीवन को गिरफतार कर लिया । आरोपी अमन और नरपत को माननीय न्यायालय मे पेश किया । न्यायालय ने आरोपी अमन पिता जितमल और नरपतसिंह पिता नाथूसिंह को न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया तथा बेजू पिता जगजीवन को पुलिस रिमांड हेतू आदेश पारित कर दिया। फरार आरोपी बलेदेव् की तलाश जारी है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर23 mins ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

झाबुआ2 hours ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

झाबुआ2 hours ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

झाबुआ5 hours ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ5 hours ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!