झाबुआ- आनंद उत्सव ट्राॅफी 2020-21 की ट्राफियो का अनावरण कार्यक्रम कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ के कार्यालय पर आयोजित किया ,इस अवसर पर जिले में पदस्थ सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह(आईएएस),पेटलावद एसडीएम श्री शिशिर गेमावत (आईएएस), अपर कलेक्टर श्री बीएस बघेल, एसडीएम थान्दला श्री अनिल भाना,एसडीएम मेघनगर श्री ओमप्रकाश गर्ग ,तहसीलदार मेघनगर श्री शक्ति सिंह चैहान ,नायब तहसीलदार श्री अजय चैहान,कलेक्टोरेट कार्यालय अधिक्षक श्री नरेन्द्र परमार,जिला नाजीर श्री राकेष सोनी,कलेक्टर स्टेनो श्री रितेष डामोर,थाना प्रभारी झाबुआ श्री सुरेन्द्र गाडरिया आदि की उपस्थिति में अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 11वाॅ अन्तर्विभागीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 दिनाॅक 22 दिसम्बर 20 से 27 दिसम्बर 2020 तक,खेल मैदान,षहीद चन्दषेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ प्रथम पुरूस्कार राषि 10000 रूपये , स्वर्गीय विजय परमार (पुलिस आरक्षक) की स्मृति में श्री राजेन्द्र परमार ,शिक्षक व द्वितीय पुरूस्कार राषि 5000 रूपये श्री स्वप्निल सक्सेना, अभिभाषक से प्रदान किये जावेंगे। विजेता व उपविजेता ट्राॅफी ,रोटरी क्लब मेन 3040झाबुआ के अध्यक्ष श्री मनोज अरोरा की ओर से एवं 12 राष्ट्रीय प्रतिभाओ (बालक-बालिकाओ) व 04 शासकीय कर्मचारी जिन्होने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया उनका विषिष्ट सम्मान सीएसजे क्लब की ओर विषेष ट्राॅफियो से किया जावेगा। प्रतियोगिता में कुल 20 विभागो की टिमें भाग ले रही है, क्लब के सभी सदस्यो ,विभाग प्रमुख को विषेष सहयोग हेतु मोमेण्टो स्वर्गीय मदन सिंह गौड (समाजसेवी) की स्मृति में श्री रवीन्द्र तॅवर दरबार की ओर सेप्रदान किये जावेंगे ,अन्य आर्कषक पुरूस्कार में मैन आॅफ द सीरीज श्री एजाज कुरैषी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज श्री राघवेन्द्र सिंह सिसौदिया ष्सर्वश्रेष्ठ गंेदबाज श्री राजेन्द्र अमलियार, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरश्री यषवन्त त्रिवेदी, सर्वश्रेष्ठ क्षैत्ररक्षक:- श्री मनीष वरदिया, मैन आॅफ द मैच (फाइनल) श्री अजय कोडे के द्वारा ट्राॅफी प्रदान की जावेगी । टूर्नामेण्ट की सभी गेंदे श्री हिम्मत देवलिया पटवारी की ओर से प्रदान की जावेगी 20 टिमो के विभाग पुलिस,न्याय विभाग,राजस्व,कृषि विभाग,ट्राइबल विभाग,पीजी काॅलेज,स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड , वन विभाग विभाग की टिमो के कप्तान उपस्थित थ। इस अवसर पर कपिल साहू,भूपेन्द्र मेढा,नजरू मेढा,प्रदीप रामावत,लाला कप्तान,नरेशराज पुरोहित,संजय सोलंकी,भूपेन्द्र बरर्डे,नितेष माहेष्वरी,अर्पित तिवारी आदि मौजूद थे। संचालन श्री सवे सिंह गामड द्वारा किया व आभार जितेन्द्र शक्तावत द्वारा माना गया ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।