Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य एंव औषधि प्रशासन की कार्यवाही-

Published

on

झाबुआ, 28 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन के ड्रग इंस्पक्टेर श्री कमल अहिरवार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल अलावा द्वारा कार्यवाही की गई । जिसमें ड्रग इंस्पेरक्टवर द्वारा बामनिया में शक्ति मेडिकल स्टोर, कांतिलाल वर्दीचंद चोपडा केमिस्ट्, मां कृपा मेडिकल, अणुश्री मेडिकल आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। टरब्युईटालिन सल्फेट, एम्ब्राफक्सोअल हाइड्रोक्लोराईड, ग्वा्फेनेसीन एवं मैंथाल सीरप का नमूना जांच/परीक्षण हेतु संग्रह किया जाकर शासकिय प्रयोग शाला भेजा जायेगा, जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी । अनियमितताओं के संबंध में निरीक्षण कर नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली औषधियो कोरेक्स फेन्सी ड्रील, नाइट्रावेट टेब्लेगट, कांपोज इन्जेक्शरन, फोर्टवीन इन्जेक्शजन आदि का फर्म में स्टॉक चेक किया गया। ऑक्सी टोसीन इन्जेटक्शनन का स्टॉक देखा गया। उचित स्थान पर लायसेंस का प्रदर्शन, दवाईयों को डस्ट इन्सेक्टन आदि से बचाने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था, आवशान तिथि की दवाईयों का विक्रय न हो तथा यदि अवशान तिथि की दवाईयां फर्म में डिस्पोेजल हेतु है तो उनका नियमानुसार अलग कार्टन/पैकेट में नॉट फॉर सेल का लेबल प्रदर्शित हो यह सुनिश्चित करे।
कोल्ड आस्टोरिेज की दवाईयो के भण्डापरण हेतु रेफ्रिजेरटर की व्यवस्था देखी गई । पशुओं के लिए उपयोगी दवाईयों को अलग से रखने की व्य्ावस्था उचित लेबल के साथ देखी गई। साथ ही कोविड-19 वेक्सीवनेशन को प्रोत्साहन करने हेतु ‘’मैने एवं मेरे परिवार के सभी सदस्योई ने कोविड बचाव हेतु वेक्सीलन लगवा ली’’ को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। दवाईयों के दस्तावेज का नियमानुसार संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के लिए फर्मों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जा रहा है ।
संदेश- कोरोना टीकाकरण एक शुरूवात दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। अब हारेगा कोरोना और होगी हमारी जीत

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!