Connect with us

झाबुआ

आओ पता लगाएं :- पिटोल बैरियर पर वह कौन दलाल (नितिन) हैं जो ओवरलोड वाहन चालको से ₹300 प्रतिटन की दर से अवैध उगाई करता है ।

Published

on

झाबुआ- मध्य प्रदेश के अंतिम छोर और गुजरात राज्य से सटे पिटोल बैरियर पर अंधेर नगरी चौपट और राजा की तर्ज पर काम किया जा रहा है । जहां विभिन्न वाहन चालकों से एंट्री के नाम पर अवैध उगाही तो की जाती है ना देने पर गुंडागर्दी दादागिरी भी की जाती है और इंटी नहीं देने पर वाहनों को दिन भर बैरियर पर खड़ा रखा जाता है । इसके साथ ही कई वाहन चालकों द्वारा वाहन की क्षमता से अधिक माल भरकर लाया जाता है जो ओवरलोड की श्रेणी में आता है ।इस तरह के वाहनों से पिटोल बैरियर पर दलाल नितिन द्वारा सारे नियम कायदों को ताक में रखकर ओवरलोड वाहन को निकालने के लिए या फिर ओवरलोड को अंडर लोड या समकक्ष बताने के लिए राशि मांगी जाती है ।नहीं देने पर वाहन को बैरियर पर खड़ा रखा जाता है । उदाहरण के लिए किसी ट्रक की.माल भार क्षमता 19 टन हैं और उस ट्रक में 30 टन माल भरा हुआ है तो इस 11 टन ओवरलोड माल पर ₹300 प्रति टन से 3300 की मांग इस दलाल द्वारा की जाती है । या फिर किसी ट्रक की क्षमता 25 टन है और उसमें 40 टन माल भरा हुआ है तो उस तोल कांटे से उस ओवरलोड वाहन को निकालने के लिए अतिरिक्त 15 टन पर ₹300 प्रति टन से ₹4500 उक्त दलाल द्वारा राशि मांगी जाती है । इस प्रकार यह दलाल ओवरलोड वाहनों से लगातार अवैध उगाही कर रहा है ।. इस तरह के सैकड़ों वाहन रोजाना बैरियर से गुजरते हैं और दलाल दारा यह राशि ली जाती है ।इसके साथ ही गुजरात राज्य से रोजाना बिना बिल का माल झाबुआ जिले के अनेक क्षेत्रों में या गांव में रोजाना पहुंच रहा है और इस तरह बिना बिल के वाहनों को निकालने के लिए भी तय राशि इस दलाल द्वारा उक्त वाहन चालक वाहन चालकों से ली जा रही है । जिससे मध्यप्रदेश शासन को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान इस पिटोल बैरियर से हो रहा है कारण दलाली प्रथा । वहीं कुछ ट्रक चालकों ने एंट्री का विरोध किया , तो इस दलाल ने गुंडागर्दी और दादा गिरी होते यह तर्क दिया कि मुझे कोई इस बैरियर से हटा नहीं सकता । इस तरह की अवैध और दलाली प्रथा से सैकड़ों या हजारों वाहन चालक रोजाना भाजपा सरकार को कोसते हुए निकलते हैं । जिससे भाजपा की छवि धूमिल हो रही है और जिसका एकमात्र कारण हैं इस तरह के दलालों का अवैध उगाही करना । क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर इस तरह के गुंडे और दलालों पर कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह दलाल यू ही अवैध उगाही करते रहेंगे और सरकार की छवि धूमिल करते रहेंगे…?

आने वाली खबर में हम आपको बताएंगे कि पिटोल बैरियर के किस दलाल द्वारा जिस्मफरोशी या वेश्यावृत्ति के धंधे से….. रोडपति से करोड़पति बना…।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ40 mins ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ2 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ3 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ3 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ3 hours ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!