Connect with us

झाबुआ

समाजिक महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तारीकरण….. मनोज अरोरा उपाध्यक्ष व श्रीमती जादौन महिला प्रमुख नियुक्त…।

Published

on

झाबुआ। । सामाजिक महासंघ झाबुआ की द्वितीय साधारण सभा, स्थानीय अम्बा पैलेस में आयोजित की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, डॉ के के त्रिवेदी, पंडित गणेश उपाध्याय, जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री जय दीक्षित,श्रीमती भारती सोनी व श्रीमति देवाश्री व सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कांठी थे।
सामाजिक महासंघ द्वारा अपनी गतिविधियों व कार्यक्रम को विस्तारित करना व विभिन्न उद्देश्यों, जिसमे सामाजिक विकास, रोजगार मुलक गतिविधियों, लोक संस्कृति, शिक्षा का विकास, स्वास्थ्य सुविधाएं व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन जाग्रति के विषय में विस्तार से जानकारी देना था। सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर द्वारा विस्तार से अपने स्वागत उदभोधन में जानकारी दी गई, साथ ही, झाबुआ में लोक चेतना व परंपराओ को संरक्षण हेतु व रोजगार मुलक विकास हेतु, क्षेत्र की महान विभूति की स्मृति में वार्षिक मेला आयोजित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया, जिसका सभी प्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। श्री राठौर द्वारा बताया गया कि इस बार दिपावली मिलन समारोह वृहद् स्तर पर संगठन के साथ मनाया जाएगा। साथ ही वार्षिक मेला के आयोजन को झाबुआ महापुरूष के नाम से आयोजित किया जाएगा जो कि 20 दिवस तक रहेगा। उक्त कार्यकारिणी का विस्तार तीन-तीन महिने के अंतराल में विस्तार किया जाएगा। पुरे जिले की कार्यकारिणी गठित की जाएगी।
संगठन के महासचिव उमंग सक्सेना द्वारा विस्तारित कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसका सभी ने एकमत से अनुमोदन किया। कार्यकारिणी के विस्तार में संरक्षक महेश शर्मा जी, कानुजी महाराज, दयारामजी महाराज, मुख्य परामर्शदाता में के. के. त्रिवेदी, गणेश उपाध्याय, संजय कांठी, शरद चन्द्र शास्त्री, उपाध्यक्ष में मनोज अरोरा, अशोक जी शर्मा, कोषाध्यक्ष में संतोष प्रधान, सहसचीव में नितिन नागर, दिपेश सेानी, महिला प्रभारी प्रमुख, श्रीमती शितलसिंह जादौन, युवा प्रभारी शुभम राठौर, सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रमुख श्रीमती भारती सोनी, जयेन्द्र बैरागी, कार्यकारिणी सदस्य पंकज जी मोगरा, हरिश शाह, कमलेश पटेल, श्रीमती कुंता सोनी, भेरूसिंह चैहान, अजय पंवार, डाॅ सुमित सोनी, विनोद जयसवाल। अतिथियों का स्वागत नीरज राठौर, अरुण भावसार, हिमांशु त्रिवेदी, श्रीमति कुंता सोनी द्वारा किया। कार्यक्रम को जन अभियान परिषद् के जय दीक्षित ने सम्भोधित करते हुये, जन अभियान परिषद् के कार्यक्रम व सामाजिक संगठनों के सहयोग को रेखांकित किया व इस परिपेक्ष में अनिल जी दवे का स्मरण किया। कार्यक्रम में, विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में अतिथियो द्वारा विस्तारित कार्यकारिणी का पुष्पहारों से अभिनन्दन किया गया।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में गजेंद्र सिंग चंद्रावत, अरुण भावसार, विनोद जायसवाल, भेरूसिंह चैहान,जयेन्द्र वैरागी, जय वैरागी, पी डी रायपुरिया, शम्भूसिंग पुरोहित, विनोद बड़ई, नरेश राजपुरोहित, लाला कप्तान, हार्दिक अरोरा, प्रदीप जैन, अबू भाई , मनोज बाबेल, प्रवीण सोनी, दौलत गोलानी, हिमांशु त्रिवेदी,रोटरी क्लब के ज्वाइंट सेकेट्री अमित सिंह जादौन(यादव),रविराज सिंह राठौर, अजय रामावत इन्हरव्हील क्लब से अध्यक्ष ऋतु सोडानी,शैलू बाबेल, हंसा कोठारी श्रीमति त्रिवेदी, व अन्य अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शरद शास्त्री द्वारा किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ5 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ5 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ9 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!