Connect with us

झाबुआ

दीपावली पर्व को लेकर रोटरी क्लब ‘मेन’ और इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति मिलकर करेगा रांगोली प्रतियोगिता-2021 का आयोजन, दो वर्ग जूनियर एवं सीनियर मंे होगी स्पर्धा, आयोजन को लेकर दोनो क्लब की संयुक्त बैठक संपन्न

Published

on

रांगोली काॅम्पिटिषन को लेकर रोटरी क्लब ‘मेन’ और इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ ‘शक्ति’ की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।

झाबुआ। दीपावली पर्व को लेकर पिछले वर्ष की इस वर्ष भी रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति द्वारा मिलकर रांगोली प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया जाएगा। यह स्पर्धा आगामी 10 नवंबर, बुधवार को होगी। प्रतियोगिता दो वर्ग जूनियर एवं सीनियर में रखी गई है। रांगोली का निर्णायकांे द्वारा अवलोकन के साथ सभी प्रतियोगियों को अपने घरांे के आंगन एवं परिसर में सुंदर रांगोली बनाकर बनाते हुए वीडियो, चित्र, नाम आदि लिखकर व्हाट्स-एप पर भेजना होगा।
उक्त आयोजन के संबंध में दोनो संस्थाओं की महत्वपूर्ण बैठक 31 अक्टूबर, शनिवार रात 8 बजे से पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें वरिष्ठ रोटेरियन एवं रोटरी मंडल 3040 के ब्लड डोनेषन कमेटी के चेयरमेन यषवंत भंडारी, अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, वरिष्ठ रोटेनियन अर्चना राठौर, प्रोजेक्ट चेयरमेन हिमांषु त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी,, इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति से संस्थापक डाॅ. शेेलू बाबेल, अध्यक्ष रितू सोडानी, सचिव हंसा कोठारी, कोषाध्यक्ष विधि धारिवाल ने सम्मिलित होकर प्रतियोगिता को लेकर अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए एवं पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार की।
10 नवंबर को होगी प्रतियोगिता
क्लब अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 नवंबर, बुधवार को आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन हेतु आगामी दिनांे में मोबाईल नंबर भी जारी किए जाएंगे। साथ ही निर्णायक टीम भी गठित की जाएगी। जूनियर वर्ग में 14 वर्ष से कम उम्र के सभी प्रतिभागी भाग ले सकेंगे वहीं सीनियर वर्ग में 14 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रतियोगी पार्टिसिपेट कर सकेंगे। रांगोली बनाकर उसके नीचे रोटरी क्लब ‘मेन’ और इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति लिखना है। रांगोली किसी भी सब्जेक्ट पर बनाई जा सकती है। निर्धारित दिवस पर निर्णायकों द्वारा रांगोली बनाते हुए अवलोकन करने के साथ प्रतिभागी को रांगोली बनाते हुए वीडियों और फोटो तथा नाम आदि जारी किए जाने वाले व्हाट्स-एप पर भेजना होंगे। सर्वश्रेष्ठ रांगोलियों का चयन कर पुरस्कार आगामी 18 नवंबर, गुरूवार को आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का संपूर्ण शहर में भव्य रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ7 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ7 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ11 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!