Connect with us

अपना MP

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को झाबुआ- आलीराजपुर फोर लेन से जोडने के लिये सांसद श्री डामोर ने लिखा पत्र

Published

on


क्षेत्र का सर्वागिण विकास ही सांसद गुमानसिंह डामोर का लक्ष्य
झाबुआ । रतलाम झाबुआ आलीराजपुर के सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा रतलाम से झाबुआ और अलीराजपुर जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने हेतु केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार नितिन गडकरी जी को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है। भाजपा आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा पूर्व में ही रतलाम से आलीराजपुर तक फोरलेन बनाने की योजना, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति दी है । योजना के अनुसार रतलाम से झाबुआ होते हुए आलीराजपुर तक 200 किलोमीटर का नया फोरलेन बनाने की योजना पर काम किया जाएगा। ये प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे से फोरलेन को जोड़ने के लिए तैयार किया जाएगा। इससे आदिवासी क्षेत्र को फायदा मिलेगा।
ज्ञातव्य है कि दिल्ली-मुंबई के बीच एक्सप्रेस वे भारतमाला परियोजना से बनाया जा रहा है। इसका काम साल 2022 तक पूरा हो जाएगा। सांसद गुमानसिंह डामोर के अनुसार नितिन गडकरी ने सहमति के बाद रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर जिले को इसमें शामिल कर डीपीआर बनाने के लिए प्राथमिकता पर रखा गया है। रतलाम से एयर प्लेन एक्सप्रेस वे निकल रहा है। यहां पर लॉजिस्टिक हब एवं औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। 8 लेन हाइवे का तेजी से काम चल रहा है। इस रोड से रतलाम संसदीय सीट के तीनों जिले एक-दूसरे से फोरलेन से जुड़ जाएंगे।
इतने क्षेत्रों को मिलेगा फायदा
संभावित फोरलेन रोड रतलाम से पेटलावद, कल्याणपुरा होकर झाबुआ आएगा। यहां से राणापुर, जोबट होकर आलीराजपुर को जोड़ेगा। इसका फायदा दोनों ओर से मिलेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के साथ ही आलीराजपुर की ओर से निमाड़ व गुजरात की कनेक्टिविटी आसान होगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। स्मरण रहे कि झाबुआ से रतलाम के बीच फोरलेन बनाने की घोषणा पहले भी की गई। साल 2018 में इसका सर्वे भी शुरू हो गया। 13 फरवरी 2018 को कल्याणपुरा-रायपुरिया मार्ग को जिला मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को हैंडओवर कर दिया गया। लेकिन सर्वे के बाद का काम नहीं हो सका। एनएचएआई ने इस प्रोजेक्ट को साल 2023-24 तक के लिए टाल दिया गया था जिसे सांसद श्री डामोर के प्रयासों से पुनः प्रारंभ किया जा चुका है।
सांसद गुमानसिंह डामोर सतत लोकसभा एवं संसद सहित विभिन्न मंचों से संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलो के तेजी से विकास के लिये जुटे हुए है तथा जिले के इतिहास मे पहली बार ऐसा सांसद मिला है जिन्होने इस उपेक्षित रहे अंचल के तेजी से विकास के लिये अविराम काम करना ही अपना लक्ष्य बना रखा है। संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों के नागरिकों द्वारा सांसद गुमानसिंह डामोर के इन विकासोन्मुखी कार्यो के लिये उनकी प्रसंशा की है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 minute ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ3 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ3 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ5 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ6 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!