Connect with us

झाबुआ

शाखा से ही कार्यकर्ता का निर्माण होता है और वही कार्यकर्ता भविष्य में समाज निर्माण में सहभागी बनता है -ः जिला बौद्धिक प्रमुख शुभम पंवार

Published

on

आरएसएस का चन्द्रशेखर आजाद बस्ती का पथ संचलन निकला
संचलन में युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग


झाबुआ। आरएसएस द्वारा झाबुआ शहर को चार बस्तीयों में विभाजित कर पथ संचलन निकाला गया। अंतिम दिवस 5 जनवरी, बुधवार शाम को चन्द्रशेखर आजाद बस्ती का पथ संचलन हुआ। इससे पूर्व राजगढ़ नाका गरबा प्रांगण में हुए बौद्धिक में संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख शुभम पंवार ने संघ में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।
शुभारंभ पर वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख शुभम पंवार के साथ जिला संघ चालक मानसिंह भूरिया, नगर संघ चालक सुभाष गिधवानी ने भारत माता, डॉ. केशवराव बलिराम हैडगैवार एवं श्री माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बाद मुख्य वक्ता शुभम पंवार ने बताया कि जिस तरह किसी भी संस्था या संगठन को चलाने के लिए कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उसी तरह संघ में भी कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण है। शाखा से ही कार्यकर्ता का निर्माण होता है। वहीं यह कार्यकर्ता आगे चलकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे आयाम रचता है। हमे संघ की शाखाओ से जुड़े रहना है। साथ ही उन्होंने हिन्दू संप्रदाय के एकीकरण पर भी जोर दिया।


इन मार्गों से निकला पथ संचलन
प्रार्थना बाद यहां से पथ संचलन निकाला गया। जिसमें सैकड़ों स्वयं सैनिक, जिसमें विशेषकर युवाओं ने केसरिया ध्वज और बैंड की लय-ताल तथा घोष के साथ हाथों में दंड लेकर कदमताल करते हुए शहर के गोपाल कॉलोनी, राजगढ़ नाका, किशनुपरी, रामकृष्ण नगर, डीआरपी लाईन होते हुए समापन पुनः राजगढ़ नाका पर हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह भव्य स्वागत भी हुआ। अंतिम दिवस चन्द्रशेखर आजाद बस्ती के पथ संचलन में गोपाल कॉलोनी, रामकृष्ण नगर, मोजीपाड़ा, किशनुपरी, डीआरपी लाईन, राजगढ़ नाका से जुड़े स्वयं सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ13 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ13 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ17 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!