Connect with us

झाबुआ

वार्ड 11 एवं 12 के बाषिन्दे नारकीय जीवन जिने को मजबुरनगरपालिका की अनदेखी के चलते बदबू एवं गंदगी का साम्राज्य फैला वार्ड मेंझाबुआ ।

Published

on

झाबुआ से नयन टवली की खबर ✍️

नगरपालिका की अनदेखी के चलते नगरवासी परेशानियों को झेलने को बाध्य है। सफाइ्र्र स्वच्छता के नाम पर  खानी पूर्ति के अलावा कुछ होरहा हो ऐसा नही लगता है। वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष मनोज अरोडा ने नगरपालिका झाबुआ की ढुल मुल कार्यप्रणाली को लेकर सवालिया निशान उठाये है। श्री अरोडा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 12 से लगे हुए वार्ड 11 में यादव बिल्डिंग के पीछे वाले भाग में निछले 8 महीने से अधिक समय से लाईट प्रकाश की व्यवस्था ही नही है वही पानी के निकाली के लिये कच्ची नालियां खोद रखी है किन्तु उन्हे पक्का बनाने की दिशा में आज तक कोई कदम नही उठाया गया है। रात बेरात यहा से गुजरने वाले लोगों को दुर्घटना का भय हमेशा ही बना रहता है । नालिया खुदी हुई होने के कारण पूरा गंगदा पानी रास्ते पर आरहा है। जबकि यही से होकर मंदिर में जाने का मार्ग है। ऐसे में श्रद्धालुओं को  लम्बी दूरी तय करके तथा घुम कर धार्मिक कार्यो पूजन पाठ आदि के लिये जाना बाध्यता बन चुकी ह। । श्री अरोडा ने यहां सडक भी नही है और सफाई भी नही है फलतः वार्ड के वाशिन्दो को नगरपालिका न जाने कौन सी सजा दे रहा है। स्वच्छता  एवं साफसफाई के साथ ही नालियों से बहते पानी को लेकर नगरपालिका में कई बार शिकायते भी की गई किन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही होना कइ्र सवालिया निशान खडे करता है। ज्ञातव्य है कि इसी के किनारे ही मेहताजी के तालाब  में भी गंदगी के चलते पूरा तालाब बदबू मार रहा है जिससे आसपास के रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर होने के साथ ही मौसमी बीमारियों की चपेट मे लोग आरहे हे । इसी तालाब के किनारे नगर का धार्मिक स्थल रामशरणम भी है जहां प्रतिदिन सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजन सत्संग के लिये आत है वही पास ही दरगाह भी होने से वहां भी जियारत करने वालों का आना जाना बना रहता है। किन्तु लाईट एवं सडक की सफाई के अभाव में सब कुछ चल रहा हे और नगरपालिका में बैठे जिम्मेवारों ने आज तक ध्यान देना उचित नही समझा है। श्री अरोडा ने कहा कि यदि 3 दिवस के अन्दर इस तरह की समस्या का हल नगरपालिका नही करती है तो वार्डवासियों द्वारा नगरपालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का मन बनाया जारहा है।
सलग्न- फोटो
————————————————————-

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ6 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ21 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ21 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ21 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!