Connect with us

अलीराजपुर

ग्राम चैगनवाट में आयोजित कलेक्टर स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में 326 आवेदन प्राप्त हुए, 66 का मौके पर ही हुआ त्वरित निराकरण

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


शेष आवेदनों के निराकरण हेतु विभागीय अमले हेतु समय सीमा निर्धारित की गई
एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने ािविर को किया संबोधित
अलीराजपुर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गर्दान में आज ग्राम चैगनवाट में कलस्टर स्तरीय जन समस्या निवारण ािविर आयोजित हुआ। ािविर में एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड ग्रामीणों से रूबरू हुईं तथा उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के आवेदन के निराकरण की प्रगति की जानकारी ली। ािविर में विभिन्न विभागों से संबंधित ग्रामीणों के 326  आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 66 का मौके पर ही निराकरण किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने ग्रामीणों से आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना में आवेदन सहित विभिन्न पेंान योजनाओं का लाभ लेने हेतु पात्रताधाारियों से आवेदन की अपील की। उन्होंने ािविर पूर्व ग्राम स्तर पर सर्वेक्षण के माध्यम से पात्रताधारियों के आवेदन प्राप्त करने और उनके निराकरण की विभाग वार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभाग अधिकारी-कर्मचारी को निराकरण के निर्देा दिए। ािविर को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनीष भंवर ने ािविर के उद्देय पर प्रकाा डाला। उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उक्त योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का निर्माण समय सीमा में पूर्ण करने की अपील हितग्राहियों से की। ािविर को तहसीलदार श्री अजय पाठक ने भी संबोधित किया। ािविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर साक्षरता परार्मादाता श्री एसके जैन ने बैंक योजनाओं और वित्तीय साक्षरता पर प्रकार डाला। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। ािविर में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। जनपद पंचायत सीईओ श्री भवंर ने बताया ािविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के 326 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 66 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई समय सीमा में सुनिचित करने के निर्देा दिए। ािविर में विभिन्न विभाग आईसीडीएस, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उ़द्यानिकी सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।  ािविर में स्वीकृत हितलाभों का वितरण पात्रताधारियों को किया गया। इस अवसर ग्राम पंचायत सरपंच श्री मगनसिंह डावर, श्री सावनसिंह भिंडे, श्री संदीप झाला श्री गोविन्द सोलंकी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। संचालन पंचायत समन्वयक श्री इंदरसिंह मौर्य ने किया। आभार पंचायत सचिव श्रीमती हितेषा चैहान ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ50 mins ago

सेवा भारती प्रकल्प बड़ा घोसलिया पर मंगलनिधि व सोलर लाइट भेंट की

झाबुआ51 mins ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ55 mins ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

झाबुआ56 mins ago

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम****इस वर्ष 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क साइकिल छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएँ भी होंगी लाभान्वित****

झाबुआ57 mins ago

कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!