रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में सेनेट्री नेपकीन मशीन का फीता काटकर किया गया लोकार्पण
दौलत गोलानी की रीपोर्ट
रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता इंदौर ने छात्राओं को मषीन के उपयोग संबंधी दी जानकारी
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय में 10 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 12 बजे सेनेट्री नेपकीन मषीन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान इंदोर से आई डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता ने छात्राओं को मषीन के उपयोग संबंधी जानकारी दी। बाद स्थानीय शासकीय कन्या उमा विद्यालय में भी उक्त आयोजन रखा गया। जहां भी रो. साधनासिंह एवं रो. विनय गुप्ता ने स्कूली छात्राओं को सेनेट्री नेपकीन मषीन के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताया।
रोटरी क्लब ‘मेन’ के वरिष्ठ सदस्य एवं रोटरी पब्लिक इमेज के डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन उमंग सक्सेना के प्रयासों से झाबुआ शहर की छात्राओं को रोटरी इंटरनेषनल की डिस्ट्रीक्ट 3040 के सौजन्य में उक्त मषीने प्राप्त हुई। जिसका गुरूवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय में फीता काटकर डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह, रो. श्रीमती विनय गुप्ता इंदौर, रो. डाॅ. दीपकसिंह सागर के साथ झाबुआ के वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रदीप रूनवाल, प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट पब्लिक चेयरमेन उमंग सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, युवा रोटेरियन मनोज अरोरा आदि द्वारा लोकार्पण किया गया।
मषीन के इस्तेमाल की दी जानकारी
बाद इस मषीन के उपयोग के बारे में रो. साधनासिंह ने बताया कि इस मषीन के दायी ओर 5 रू. का सिक्का डालने पर बाद गोल चकरे के घूमाने पर मषीन के दूसरी ओर से नेपकीन बाहर आते है। यह मषीन छात्राओं की सुविधाओं की अनुसार शौचालय-बाथरूम कक्ष के समीप ही लगाई गई है। मशीन के अंदर रिंग अनुसार नेपकीन डालने के साथ नेपकीन का एक अतिरिक्त पैकेट भी महाविद्यालय स्टाॅफ को प्रदान किया गया, ताकि मशीन में नेपकीन खत्म होने के बाद वह मशीन के बाॅक्स को चाबी से खोलकर उसे रिंग अनुसार डाल सके। छात्राओं को नेपकीन के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे मंे भी रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता द्वारा बताया गया।
महिला प्राध्यापकों को भी डिमोस्ट्रेषन करवाया
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों में प्रो. प्रकाष अलंसे, डाॅ. अनुपम सक्सेना, श्रीमती प्रीती समदरिया, प्रो. मारूत नायक, डाॅ. लोेकेन्द्रसिंह झाला, मुनसिंह परमार, ग्रंथपाल राजेष पाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर काॅलेज की महिला प्राध्यापकों को भी मषीन का डिमोस्ट्रेषन कर दिखाया गया।
स्कूली छात्राओं को भी दी जानकारी
तत्पष्चात् सभी रोटेरियनस स्थानीय शासकीय कन्या उमा विद्यालय पहुंचे। जहां डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट चेयरमेन रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता तथा वरिष्ठ रोटेरियन का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान संस्था प्राचार्य आरपी वर्मा, प्रधान पाठक श्रीमती किरण श्रीवास्तव, श्रद्धा परसाई, अषोकबाला भाटी, सुषमा शर्मा आदि द्वारा किया गया। बाद वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने आयोजन के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए बताया कि रोटरी इंटरनेषनल के डिस्ट्रीक्ट 3040 द्वारा महत्वाकांक्षी निर्मला प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्त्री स्वाभिमान एक अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में नेपकीन मषीन प्रदान करने के साथ ही आपकी स्कूल में भी यह मषीन उपलब्ध करवाई जा रहंी है। रो. साधनासिंह एवं रो. श्रीमती विनय गुप्ता ने सेनेट्री नेपकीन मषीन के सुरक्षित इस्तेमाल की उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को जानकारी दी। अंत में आभार रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने माना।