Connect with us

RATLAM

दस्‍तक अभियान का संचालन 18 जुलाई से 31 अगस्‍त तक किया जाएगा ~~ जिला स्‍तरीय अंतर्विभागीय कार्यशाला संपन्‍न

Published

on

रतलाम/ जिले में 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्‍चों में शिशु एवं बाल मृत्‍यु दर  कम करने के लिए दस्‍तक अभियान अंतर्गत आशा एएनएम आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा घरघर भ्रमण कर 18 जुलाई से 31 अगस्‍त तक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परामर्श सेवाऐं प्रदान की जाएंगी। आगामी माह में आयोजित दस्‍तक अभियान की तैयारियों के संबंध में जिला स्‍तरीय अंतर्विभागीय कार्यशाला जिला प्रशिक्षण केंद्र विरियाखेडी में संपन्‍न की गई।

कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्‍हाजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरीलडीपीएम डॉ. अजहर अलीसहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री अंकिता पंडयाडीसीएम श्री कमलेश मुवेलएम एंड ई अधिकारी श्री आशीष कुमावतएमईआईओ श्री आशीष चौरसियाजिले के विभिन्‍न सीडीपीओस्‍वास्‍थ्‍य विभाग के बीएमओबीईईबीपीएमबीसीएम एवं अन्‍य अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

    कार्यशाला के दौरान श्री रजनीश सिन्‍हा ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी कर्मचारी समन्वित प्रयास कर कुपोषित बच्‍चों को आवश्‍यक संदर्भ सेवाऐं प्रदान करें। मैदानी अमले द्वारा स्‍तनपान संबंधी परामर्श जैसे शिशु जन्‍म के पहले घंटे में स्‍तनपानशिशु जन्‍म के छ: माह तक केवल स्‍तनपानछ: माह बाद पूरक पोषण आहार प्रदान करने तथा शिशु जन्‍म के दो वर्ष बाद तक स्‍तनपान कराने जैसे व्‍यवहारों को बढावा दिया जाए ।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि दस्‍तक अभियान के दौरान बाल्‍यकालीन बीमारियों की पहचान एवं प्रबंधन पर बल दिया जाएगा ताकि बाल मृत्‍यु दर में कमी लाई जा सके। प्रमुख गतिविधियों के अंतर्गत समुदाय में बीमार नवजातों और बच्‍चों की पहचान प्रबंधन और रेफरल, 5 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों में शैशव और बाल्‍यकालीन निमोनिया की त्‍वरित पहचान प्रबंधन और रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्‍चों की सक्रिय पहचान प्रबंधन और रेफरल, 6 माह से 5 वर्ष के बच्‍चों में गंभीर अनीमिया की सक्रिय स्‍क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 9 माह से 5 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को विटामिन ए अनुपूरणबाल्‍यकालीन दस्‍त रोग की पहचान एवं नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक संबधी सामुदायिक जागरूकता एवं प्रत्‍येक घर में ओआरएस पहुँचानाबच्‍चों में दिखाई देने वाली जन्‍मजात विकृतियों एवं वृद्वि विलंब की पहचानसमुचित शिशु एवं बाल आहर पूर्ति (स्‍तनपान व्‍यवहार) संबंधी समझाईश समुदाय को देनाएसएनसीयू एवं एनआरसी से छुटटी प्राप्‍त बच्‍चों में  बीमारी की स्‍क्रीनिंग एवं फालोअप को प्रोत्‍साहनगृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्‍चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना आदि मुख्‍य हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा13 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद14 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ15 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ17 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!